स्पेल बी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बच्चे चयनित
Bijnor News - नजीबाबाद में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 32 छात्रों ने भाग लिया और विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों...
नजीबाबाद। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में शब्द ज्ञान तथा भाषा ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जनपद स्तर के लिए चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया गया। शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र नजीबाबाद पर खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में बच्चों में शब्द ज्ञान तथा भाषा ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ब्लॉक की सभी न्याय पंचायत से चयनित कुल 32 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में जनपद स्तर के लिए चयनित बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी राजमोहन गुप्ता, एआरपी मोबीन हसन व सुखदेव ने संयुक्त रूप से विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया। प्रतियोगिता में समग्र विद्यालय अकबरपुर चौगावां जूनियर वर्ग में ईशा, प्राइमरी वर्ग में हुमैरा, मुबारकपुर राठे स्कूल की शिफा विजय रहे। परीक्षा आयोजन समिति में एआरपी मोबीन हसन, सुखदेव सिंह व डॉक्टर अर्चना त्यागी रहे। परीक्षाएं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए हिमानी प्रजापति, सोनल गुप्ता, शोभना वर्मा, किरनपाल, सरस्वती, सुशील कुमार, आमिर अली, डॉ राहुल वर्मा, प्रशांत दुबे का सहयोग रहा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।