जिले में शुक्रवार को छह नए कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 4276 हो गयी है। एक्टिव केस 97 हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव ने बताया, कि शुक्रवार को 1594 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से 1589 निगेटिव निकले, जबकि छह कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं। इनमें नई बस्ती बिजनौर, नजीबाबाद, कासमियां इंटर कालेज नजीबाबाद, जहानाबाद नजीबाबाद तथा मौजमपुर नजीबाबाद व खेड़ा हल्दौर निवासी संक्रमित शामिल हैं।