ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरछह दिन से चल रहा किसानो का धरना आश्वासन पर समाप्त

छह दिन से चल रहा किसानो का धरना आश्वासन पर समाप्त

एसडीएम के आश्वासन के बाद तहसील में चल रहा राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का धरना एवं भूख हड़ताल समाप्त हो...

छह दिन से चल रहा किसानो का धरना आश्वासन पर समाप्त
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरMon, 14 Oct 2019 10:38 PM
ऐप पर पढ़ें

एसडीएम के आश्वासन के बाद तहसील में चल रहा राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का धरना एवं भूख हड़ताल समाप्त हो गया। किसानो ने ग्राम गौसपुर की तीन मांगों को लेकर छह दिन से धरना प्रदर्शन एवं क्रमिक अनशन जारी था।

सोमवार को छह दिनो से चला आ रहा राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का धरना व क्रमिक अनशन एसडीएम संगीता एवं तहसीलदार के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया। बताते चलें कि सोमवार को सुबह रामप्रसाद, सुरेन्द्र चौहान, ऋषिपाल महाराज, मूलचन्द, रामप्रसाद पांल क्रमिक अनशन पर बैठे। भारी संख्या में किसानो की भीड़ धरना स्थल पर जमा रही। शाम तीन बजे एसडीएम संगीता व तहसीलदार राधेश्याम शर्मा धरना स्थल पर पहुंचे उन्होंने किसानो की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अक्टूबर या नवम्बर माह तक ग्राम गौसपुर से ही स्थायी तटबन्ध का निार्मण शुरु करा दिया जाएगा। एक माह के भीतर दोनो प्रदेशों के बींच वार्ता कर भूमि सीमांकन कार्य कराया जाएगा। फसली ऋण व ट्यूबवैल के बिलो की माफी का काम शासन स्तर से किया जाना है जिसके लिए प्रयास किया जाएगा। एसडीएम के आश्वासन के बाद अनशन समाप्त किया गया। चौधरी ब्रजवीर सिंह की अध्यक्षता एवं महिपाल सिंह तोमर के संचालन में धरना स्थल पर अचल शर्मा, विनोद चौधरी, कैलाश लाम्बा, वेदप्रकाश, गोविन्द, राकेश, बिट्टू, दिग्विजय सिंह, शाहनवाज, यासीन अहमद, मांगेराम,डॉ जगराम, डॉ बबलू, अमरीश, उपेन्द्र राठी, ओमपाल, भोले, आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें