ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरसिद्धबली जनशताब्दी ट्रेन का किया गया शुभारम्भ

सिद्धबली जनशताब्दी ट्रेन का किया गया शुभारम्भ

सिद्धबली जनशताब्दी ट्रेन का शुभारम्भ कोटद्वार से किया गया। उक्त ट्रेन को वीडियो क्राफेंसिंग से रेल, वाणिज्‍य एवं उद्योग तथा खाद्य एवं सार्वजनिक...

सिद्धबली जनशताब्दी ट्रेन का किया गया शुभारम्भ
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरWed, 03 Mar 2021 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सिद्धबली जनशताब्दी ट्रेन का शुभारम्भ कोटद्वार से किया गया। उक्त ट्रेन को वीडियो क्राफेंसिंग से रेल, वाणिज्‍य एवं उद्योग तथा खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री, भारत सरकार, पीयूष गोयल ने किया। इस मौके पर प्रवर महाप्रबन्धक व डीआरएम मुरादाबाद रेलवे भी मौजूद रहे।

बुधवार को दैनिक सिद्धबली जनशताब्दी ट्रेन का शुभारम्भ रेल, वाणिज्‍य एवं उद्योग तथा खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री, भारत सरकार, पीयूष गोयल ने वीडियो क्राफेंसिंग से किया। कोटद्वार तथा दिल्ली जं के बीच सिद्धबली दैनिक जनशताब्दी रेलगाड़ी के शुभारंभ के मौके पर शिक्षा मंत्री, भारत सरकार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक तथा अन्‍य अतिथि भी उपस्थित रहे। नजीबाबाद पहुंचने पर ट्रेन का नगरवासियों ने स्वागत किया। उन्होंने ट्रेन का संचालन कर रहे चालक व अन्य स्टाफ को फूलमाला पहनाई। इस मौके पर भाजपा नेता राजीव अग्रवाल, नगर अध्यक्ष भाजपा पंकज शर्मा, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधकारी शिव कुमार माहेश्वरी, नईम टाटा,आशीष नारायण दूबे आदि ने फूल माला पहनाई।

रेलगाड़ी संख्या 04047 कोटद्वार-दिल्ली सिद्धबली दैनिक जनशताब्दी एक्सप्रेस की नियमित सेवा चार मार्च से कोटद्वार से दोपहर 03.50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10.20 बजे दिल्ली जं पहुँचेगी । वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04048 दिल्ली जं-कोटद्वार सिद्धबली दैनिक जनशताब्दी एक्सप्रेस की नियमित सेवा दिनांक चार मार्च से दिल्ली जं से सुबह 07.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 01.40 बजे कोटद्वार पहुँचेगी।

सिद्धबली जनशताब्दी ट्रेन के ये होंगे स्टापेज

सिद्धबली दैनिक जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन कोटद्वार-दिल्ली के बींच नजीबाबाद, मौअज्जमपुर नारायण, बिजनौर, हल्दौर, चांद सियाऊ, मंडी धानौरा, गजरौला, हापुड और ग़ाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। रेलगाड़ी उदघाटन विशेष रेलगाड़ी के रूप में चलाई जा रही है।

योगेश व आशीष दूबे ने कराई पहली बुकिंग

कोटद्वार से सिद्धबली एक्सप्रेस में पहली बुकिंग नजीबाबाद के योगेश शर्मा और आशीष दुबे ने कराई। पहले दिन सिद्धबली एक्सप्रेस में कोटद्वार से 14 यात्रियों सहित 57 यात्रियों ने आरक्षण कराया।

रेलवे अधिकारी रहे मौजूद

एजीएम नवीन गुलाटी, डीआरएम तरूण प्रकाश, एसीएम नरेश सिंह, एडीईएन भरत अग्रवाल, सीएमआई आरके सिंह, शिव सिंह रावत, विपुल कुमार, इरफान अंसारी सिद्धबली एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे।

समय को लेकर किया विरोध

सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस को कोरोना संक्रमणकाल में रद्द चल रही गढ़वाल एक्सप्रेस के समय पर चलाने को लेकर कारोबारियों ने विरोध भी जताया। काफी समय से कारोबारी सुबह के समय ट्रेन का संचालन कराने की मांग करते आ रहे हैं।

रेलवे ने ट्रेन संचालन का समय किया घोषित

नजीबाबाद। गुरुवार को दिल्ली से कोटद्वार के लिए संचालित होने वाली सिद्धबली जन शताब्दी ट्रेन संख्या 04048 गुरुवार को प्रात: सात बजे दिल्ली से रवाना होकर कोटद्वार दिन में 1:40 बजे पहुंचेगी। रेलवे ने समय सारणी घोषित कर दी है।

सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस गुरुवार को दिल्ली से 04048 नंबर से चलेगी। रेलवे ने दिल्ली से सात बजे ट्रेन चलकर कोटद्वार दिन में 1:40 बजे पहुचने का समय निर्धारित किया है। गाजियाबाद स्टेशन पर ट्रेन प्रातः 7:48 बजे, हापुड़ में 8:32 बजे, गजरौला 9:30 बजे, मंडी धनौरा 10:11 बजे, चांदपुर स्याऊ 10:43 बजे, हल्दौर 11:12 बजे, बिजनौर प्रातः 11:40 बजे, मौअज्जमपुर नारायण 12:18 बजे, नजीबाबाद स्टेशन 12:45 बजे और कोटद्वार दिन में 1:40 बजे पहुंचेगी।

कोटद्वार स्टेशन से सिद्धबली एक्सप्रेस 04047 अपराह्न 3:50 बजे चलकर नजीबाबाद सायं 4:30 बजे मौअज्जमपुर नारायण 4:51 बजे, बिजनौर शाम 5:28 बजे, हल्दौर 5:56 बजे, चांदपुर स्याऊ शाम 6:25 बजे, मंडी धनौरा 6:56 बजे, गजरौला 7:30 बजे, हापुड़ रात्रि 8:35 बजे, गाजियाबाद 9:31 बजे और दिल्ली रात्रि 10:20 बजे पहुंचेगी। 12 रैक की ट्रेन में आठ कोच टू स्लीपर, दो एसी चेयर कार और दो एसएलआर कोच लगाए गए हैं। ट्रेन यात्रा के लिए सभी यात्रियों को पूर्व में टिकट आरक्षित कराना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें