ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौर14 वर्ष बाद अयोध्‍या लौटे श्रीराम का राज्‍याभिषेक हुआ

14 वर्ष बाद अयोध्‍या लौटे श्रीराम का राज्‍याभिषेक हुआ

झालू में चल रही रामलीला में भगवान राम का 14 वर्ष बाद अयोध्या वापसी एवं उनका राजतिलक देख लगे...

14 वर्ष बाद अयोध्‍या लौटे श्रीराम का राज्‍याभिषेक हुआ
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरThu, 29 Oct 2020 02:11 PM
ऐप पर पढ़ें

झालू में चल रही रामलीला में भगवान राम का 14 वर्ष बाद अयोध्या वापसी एवं उनका राजतिलक देख लगे जयकारे।

मंगलवार की रात्रि झालू नगर में चल रही रामलीला नाटक में 14 वर्ष के वनवास के बाद भगवान श्री रामचन्द्र जी अयोध्या वापस लौटे तो प्रजा की खुशियों का ठिकाना न रहा। राजगद्दी पर बैठने के बाद सबसे पहले गुरु वरिष्ठ ने तिलक किया। इसके बाद प्रजा ने और फिर इच्छा अनुसार नगरवासियों ने किया।

श्रीलंका को जीतकर 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटकर पिता राजा दशरथ की गद्दी संभालने पर भगवान श्री रामचन्द्र जी ने सभी साथियों एवं अयोध्या वासियों का हृदय से आभार प्रकट किया। नगर के कलाकारों द्वारा भगवान श्री राम के राजतिलक की लीला बहुत ही बेहतर ढंग से प्रस्तुत की गई। राजतिलक की लीला देखकर भक्त प्रसन्न हो गए। इस दौरान श्री राम के जयकारों से रामलीला मैदान गूंज उठा।

रामलीला का किरदार निभाने वाले कलाकार राजेश शर्मा, नितिन शर्मा, राकेश चौधरी,गौरव धीमान, रवि शर्मा, दीपक सैनी, सोनू सैनी भोलू चौधरी आदि ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें