ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरश्री गणपति देवा आज मेरे घर आए हैं...

श्री गणपति देवा आज मेरे घर आए हैं...

श्री गणपति देवा आज मेरे घर आए हैं, धन यश और वैभव संग में अपने लाए हैं..., विघ्न हरण संकट हरता जग में जाना जाए, जिस घर में होगी पूजा तेरी व्याधा वहां ना आए..., शंख बजाना खुशियां मनाना, गणपति बप्पा आ...

श्री गणपति देवा आज मेरे घर आए हैं...
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSat, 29 Aug 2020 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री गणपति देवा आज मेरे घर आए हैं, धन यश और वैभव संग में अपने लाए हैं..., विघ्न हरण संकट हरता जग में जाना जाए, जिस घर में होगी पूजा तेरी व्याधा वहां ना आए..., शंख बजाना खुशियां मनाना, गणपति बप्पा आ रहे है, मूषक जी पर आ रहे हैं...। जैसे आनंदित कर देने वाले भजनों के साथ भगवान श्री गणेश की घरों और मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छठे दिन भी विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई।

शनिवार को मोहल्ला दरबाराशाह स्थित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में गणपति बप्पा मोरिया की मंगल ध्वनी से गुंजायमान पवित्र धूप-दीप से सुगंधित वातावरण में श्री गणेश जी के भक्तों का मन प्रफुल्लित हो उठा। मंदिर में श्री गणेश जी की विशाल मंगल मूर्ति एक आलौकिक छटा बिखेर रही थी। पंडित संजय डबराल ने पूजा अर्चना के साथ गणपति बप्पा के साथ मोरिया शब्द जुड़े होने के राज से पर्दा उठाया। उन्होंने बताया कि चौदहवी शताब्दी में पुणे के समीप चिंचवड़ में मोरया गोसावी नामक सुविख्यात गणेश भक्त रहते थे। घोर गणेश साधना करते हुए उन्होंने यहां जीवित समाधि ली थी। तब से ही यहां का गणेश मदिर देश भर में प्रसिद्ध हुआ और भक्तों ने भगवान गणपति के साथ मोरया के नाम का जयघोष भी शुरु कर दिया।

जो बाद में गणपति बप्पा मोरिया बन गया। कार्यक्रम में गणेश चौथ महोत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश वर्मा, डॉ.राहुल अरोड़ा, रविंद्र चौहान, विनय कौशिक, डॉ.राजीव अरोड़ा, डॉ.शालिनी अरोड़ा, अर्चना, स्तुति, अनन्या, कृष्णा देवस्य अरोड़ा, अरुण पाटिल, डॉ.एसके जौहर, आलोक अग्रवाल, कल्पेंद्र वर्मा, संदीप तायल व लोकश अग्रवाल आदि श्रद्धालु रहे। उधर, मोहल्ला मकबरा में पंडित मनोज डबराल ने भगवान गणेश की विधिवत पूजा करवाई। वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ, निर्विघ्नम कुरु में देव सर्वकार्यषु सर्वदा जैसे गहन अर्थ वाले संस्कृत के श्लोकों की गूंज से वातावरण गणेशमय हो गया। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तापेश कुमार, भीम सिंह, अर्जुन सिंह, विपिन राजपूत, अपार राजपूत, पमित घाघट, नितिन राजपूत, रोहित राजपूत, लवी शर्मा, विकास राजपूत, रमित घाघट, आकाश ग्रोवर, आशीष शर्मा व शरद शर्मा आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें