दुकानदारों की बायोमेट्रिक कराने वाले युवकों के विरुद्ध शिकायत वापस
Bijnor News - नहटौर में तीन युवकों ने दुकानदारों को मोबाइल बेचने के लिए फाइनेंस सुविधा देने का झाँसा देकर उनकी बायोमेट्रिक कराई। दुकानदारों ने जब फाइनेंस पैसे का पता लगाया तो उन्हें धोखाधड़ी का शक हुआ और वे युवकों...

नहटौर। मोबाईल बेचने के लिए फाइनेंस सुविधा देने का झाँसा देकर दुकानदारों की बायोमैट्रिक कराने वाले तीन युवकों के विरुद्ध दी गई शिकायत को दुकानदारों द्वारा वापस ले ली। पुलिस ने मामले में शपथ पत्र देने के बाद युवकों को छोड़ दिया। स्वयं को फ़ाइनेंस कंपनी से बताते हुए नहटौर में मोबाईल की दुकानों पर तीन युवकों ने मोबाईल बेचने पर फाइनेंस करने की सुविधा देने का दावा किया। उन्होंने जरूरी कागजात के अलावा दुकानदारों की बायोमेट्रिक की थी। कई दुकानदारों की बायोमेट्रिक कर भी दी गई थी।नहटौर के धामपुर मार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने तीनों एक मोबाईल की दुकान पर पहुंच गए। उसके जरूरी कागजात लेने के बाद बायोमेट्रिक भी कर दी गई। तीनों युवकों से फाइनेंस कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी ली। दुकानदार ने फाइनेंस पैसे की जानकारी लेनी शुरू की तो एक मोबाईल पर फाइनेंस किया गया लेकिन फाइनेंस पैसे दुकानदार के खाते में नही आए।जिस पर तीनों पर फर्जी होने के शक पर दुकानदार उन्हे लेकर थाने चले गए। मामले में दुकानदारों ने कोई कारवाई ना कराने की बात कहीं। बताया जाता है कि युवकों ने अपनी निजी फाइनेंस कम्पनी बनाई थी। युवकों की ओर से दुकानदारो को शपथ-पत्र दिया गया है कि जो बायोमेट्रिक कराई गई है।भविष्य में उससे कोई नुकसान होगा। दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।