ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरशारदीय नवरात्र आज से, सोशल डिस्टेंसिंग से होंगे दर्शन

शारदीय नवरात्र आज से, सोशल डिस्टेंसिंग से होंगे दर्शन

आज से शारदीय नवरात्र शुरू हैं। अनलॉक-5 की गाइडलाइन के अनुसार यहां के प्रमुख मंदिर श्री मां चामुंडा देवी पावन धाम और झालू रोड स्थित श्री सिद्ध शक्ति...

शारदीय नवरात्र आज से, सोशल डिस्टेंसिंग से होंगे दर्शन
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरFri, 16 Oct 2020 10:42 PM
ऐप पर पढ़ें

आज से शारदीय नवरात्र शुरू हैं। अनलॉक-5 की गाइडलाइन के अनुसार यहां के प्रमुख मंदिर श्री मां चामुंडा देवी पावन धाम और झालू रोड स्थित श्री सिद्ध शक्ति पीठ महाकालिका मंदिर में नवरात्र पूजन की तैयारी है, हालांकि नवरात्र आगमन पर निकलने वाली कलश शोभा यात्रा इस बार नहीं निकाली गयी।

श्री मां चामुंडा देवी पावन धाम मंदिर समिति अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने बताया, कि गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा। नवरात्र पूजन का कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है। 17 अक्तूबर शनिवार को प्रथम नवरात्र पर प्रात: 4 बजे आरती, प्रात: 6 बजे यज्ञ व प्रात: साढ़े सात बजे दुर्गा सप्तशती पाठ होगा। शाम को साढ़े छह बजे आरती होगी। इसी प्रकार प्रत्येक नवरात्र को पूजन व आरती का कार्यक्रम है। शनिवार 24 अक्तूबर को अष्टमी व नवमी एक होने के कारण जागरण 23 अक्तूबर सप्तमी की रात्रि को होगा। 24 अक्तूबर को प्रात: 9 बजे से मां चामुंडा देवी मंदिर में विशाल भंडारा होगा। उधर झालू रोड स्थित महाकालिका मंदिर में भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शारदीय नवरात्रों में आरती व पूजन होगा। कोविड-19 महामारी के चलते मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग व सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है।

घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

धार्मिक संस्थान विष्णुलोक के ज्योतिषविद् पंडित ललित शर्मा ने बताया, कि सूर्योदय के बाद 10 घड़ी तक या मध्याह्न में अभिजित मुहूर्त के समय आश्विन शुक्ल प्रतिपदा में नवरात्रारम्भ व कलश स्थापन किया जाता है। प्रतिपदा तिथि की प्रथम 16 घड़ियां तथा चित्रा नक्षत्र और वैधृति योग का पूर्वाद्धभाग घटस्थापना के लिए वर्जित काल है। इसके चलते सूर्योदय के पश्चात प्रात: 7 बजकर 25 मिनट के बाद ही घटस्थापन, नवरात्रारम्भ दीप पूजन करना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें