Severe Cold Wave Hits Bijnor Residents Seek Relief शीतलहर से कांपा बिजनौर, दिन भर निकली हल्की धूप , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsSevere Cold Wave Hits Bijnor Residents Seek Relief

शीतलहर से कांपा बिजनौर, दिन भर निकली हल्की धूप

Bijnor News - - सवेरे से चली सर्द हवाएं, आसमान में छाए बादल बादल - दिन में हल्की रही धूप, सर्दी में सिकुड़ते रहे जिलेवासी -अधिकतम तापमान 19.8 और न्यूनतम 8.8 डिग्री स

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 29 Dec 2024 11:05 PM
share Share
Follow Us on
शीतलहर से कांपा बिजनौर, दिन भर निकली हल्की धूप

बिजनौर। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी शुरू हो गई है। रविवार सवेरे से चली शीतलहर से जिलेवासी कांप गए। शाम होते ही सर्द हवाओं ने लोगों को घरों में कैद कर दिया। भयंकर सर्दी से लोग सिकुड़ते नजर आए और शाम होते ही बाजार की रौनक फीकी हो गई। रविवार को अधिकतम तापमान 19.8 और न्यूनतम 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा। शहर के चौराहों पर अलाव जलाकर लोगों ने सर्दी से बचने का प्रयास किया। जिले में सर्दी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। रविवार की सुबह जिले में कोहरा छा गया और शीतलहर ने लोगों को सर्दी का एहसास कराया। दिन में हल्की धूप निकली। सूरज जैसे ही निकलता बादल उसे ढांप देते। सूरज और बादलों के बीच आंख मिचौली का खेल दिन भर चला। दिन में हल्की धूप निकली। आसमान में बादल भी छाए रहे। वहीं शाम होते ही सर्द हवाओं ने अपना जलवा बिखेरा और लोगों को सर्दी का एहसास कराया। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से हर कोई कांपता नजर आया। लोग शाम होते ही अपने घरों में कैद हो गए। शहर के मुख्य चौराहों पर लोगों ने अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने का प्रयास किया। बाजार में गर्म कपड़ों की खरीदारी शुरू हो गई है। जैकेट, मफलर, कैप, जर्सी, स्वेटर आदि गर्म कपड़ों की खरीदारी बढ़ गई है। भयंकर सर्दी में किसान जहां खेतों पर काम करने को मजबूर है तो वहीं किसान चीनी मिल गेट पर रात में अपना गन्ना बेच रहे हैं। बिजनौर चीनी मिल में गन्ना लेकर आए किसानों के टै्रक्टर ट्रालियों की लाइन सड़क पर दूर तक लगी थी। ऐसी भयंकर सर्दी में किसान गन्ना बेचने को मजबूर है। गांव व मोहल्लों में लोग अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने का प्रयास कर रहे है। सर्दी से बच्चे और वृद्धों का बुरा हाल है। शाम होते ही सर्दी बढ़ गई है। बाजार में भी शाम होते ही रौनक कम हो रही है।

--------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।