Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsSerious Accident Biker Injured in Collision with Mahindra on Chandpur Road
बिजनौर : माहे की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल, रेफर
Bijnor News - नूरपुर में चांदपुर रोड पर आजमपुर-धुंधली के पास एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। असरूद्दीन, जो अपने गांव जा रहा था, की माहे से टक्कर हो गई। गंभीर हालत में उसे सीएचसी लाया गया और बाद में बिजनौर...
Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 15 Jan 2025 12:06 PM

नूरपुर। चांदपुर रोड पर आजमपुर-धुंधली के समीप एक बाइक सवार माहे की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। मंगलवार रात हीमपुर दीपा थाने के गांव सब्दलपुर तेली निवासी असरूद्दीन 45 वर्ष पुत्र शाहिद हसन बाइक से नूरपुर से अपने गांव जा रहा था। चांदपुर रोड पर आजमपुर धुंधली के समीप उसकी सड़क पार करते माहे से टक्कर हो गई। टक्कर से गम्भीर घायल असरूद्दीन को सीएचसी लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर घायल को बिजनौर रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।