ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरजिम कार्बेट में बिजरानी जोन का शुभारंभ, पर्यटकों में उत्साह

जिम कार्बेट में बिजरानी जोन का शुभारंभ, पर्यटकों में उत्साह

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन शनिवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया...

जिम कार्बेट में बिजरानी जोन का शुभारंभ, पर्यटकों में उत्साह
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSat, 15 Oct 2022 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन शनिवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। जिसका शुभारम्भ कॉर्बेट के निदेशक धीरज पांडेय ने जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर किया। वहीं पहले दिन बिजरानी में पर्यटकों की बुकिंग फुल रही।जिसमें 30 जिप्सियों में कई पर्यटकों ने जोन में प्रवेश किया। इसके साथ ही बिजरानी समेत ढेला, झिरना में भी शनिवार से पयर्टकों को रात्रि विश्राम की सुविधा मिलेगी।

कॉर्बेट के निदेशक धीरज पांडेय ने बताया कि मानसून के चलते हर वर्ष 15 जून को कॉर्बेट पार्क पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है, लेकिन ढेला और झिरना डे विजिट के लिए खुले रहते हैं। हालांकि अब शनिवार से इन दोनों जोन में भी पर्यटकों के लिए रात्रि विश्राम शुरू कर दिया गया है। जबकि पयर्टकों के लिए बंद चल रहा बिजरानी जोन भी शनिवार की सुबह छह बजे से खोल दिया गया। उन्होंने बताया कि बिजरानी जोन में सुबह और शाम 30-30 जिप्सियां जंगल सफारी के लिए जा सकेंगी। वहीं ढिकाला जोन में 15 नवंबर से कैंटर सफारी के साथ ही रात्रि विश्राम की व्यवस्था शुरू हो जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें