भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर किया सम्मानित
Bijnor News - पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर विदुर सभागार में भाषण प्रतियोगिता में छात्र सत्यम चौधरी को प्रथम स्थान मिला। उन्होंने अपने गुरुजनों और परिवार का आभार व्यक्त किया। बी.एड. के...

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर विदुर सभागार में छात्र सत्यम चौधरी को जिला स्तर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। छात्र सत्यम चौधरी ने कहा कि मेरी सफलता का श्रेय महाविद्यालय के मेरे गुरुजनों व परिवार को जाता है उन्होंने कहा कि वह बी.एड. पाठयक्रम में भी यहीं का छात्र रहा है। छात्र सत्यम चौधरी ने बताया कि यहां पर पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों द्वारा भी प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही बी.एड के विभागाध्यक्ष एमएस अंसारी ने भी कहा कि हम अध्यापक शिक्षा विभाग में समय-समय पर विभिन्न वर्कशॉप अन्य गतिविधियों के माध्यम से छात्र अध्यापकों में भाषण संचार कौशल का विकास करने का प्रयास करते हैं जिससे उन्हें आत्मविश्वास के साथ बोलने की कला का विकास हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।