ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरसतगुरु नानक परगटिया, मिटी धुंध जग चानन होया

सतगुरु नानक परगटिया, मिटी धुंध जग चानन होया

सिखों के पहले गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारों को सजाकर भव्यता प्रदान की गई तथा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया...

सतगुरु नानक परगटिया, मिटी धुंध जग चानन होया
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरTue, 12 Nov 2019 10:02 PM
ऐप पर पढ़ें

सिखों के पहले गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारों को सजाकर भव्यता प्रदान की गई तथा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में सिख संगत ने गुरुद्वारों में शीश नवाकर गुरु जी का आशीष पाया।

प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा, नई बस्ती बिजनौर व गुरुद्वारा सिंह सभा, रेलवे स्टेशन रोड पर आकर्षक रोशनी कर सजाया गया। नई बस्ती गुरुद्वारे के प्रधान हरदीप सिंह कालरा ने बताया, कि मंगलवार सुबह को नगर की सिख संगत रेलवे स्टेशन रोड वाले गुरुद्वारे पर इकट्ठा हुई। यहां सुबह 10 बजे से डेढ़ बजे तक भाई साहब मोहित सिंह, विपिन सिंह, अवतार सिंह व इन्द्रप्रीत सिंह सुहाने वाले के रागी जत्थे द्वारा मनमोहक शबदों में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। कीर्तन दरबार के बाद गुरु का अटूट लंगर बरताया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी तादाद में लंगर छका। इसमें प्रबंध कमेटी, गुरुद्वारा सिंह सभा, रेलवे स्टेशन रोड के साथ सिख संगत का सहयोग रहा। आज 13 नवंबर बुधवार को नई बस्ती स्थित गुरुद्वारे में सुबह साढ़े छह बजे से 9 बजे तक भाईसाहब विपिन सिंह के हजूरी जत्थे और ज्ञानी सुरजीत सिंह यूके वालों ने कीर्तन दरबार सजाया। अरदास के बाद लंगर बरताया जाएगा। कल 14 नवंबर को रेलवे स्टेशन स्थित गुरुद्वारे पर ज्ञानी सुरजीत सिंह यूके वालों द्वारा शबद विचार प्रकट किए जाएंगे। इसके बाद चाय का लंगर होगा। शाम को 6 से 8 बजे तक कीर्तन दरबार का आयोजन होगा और उसके बाद लंगर बरताया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें