RSS Organizes Veer Bal Path March to Commemorate Sacrifice for Hindutva and Nation नहटौर में निकाला गया वीर बाल पथ संचलन , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsRSS Organizes Veer Bal Path March to Commemorate Sacrifice for Hindutva and Nation

नहटौर में निकाला गया वीर बाल पथ संचलन

Bijnor News - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नहटौर नगर में हिंदुत्व और राष्ट्र के प्रति बलिदान को स्मरण करने के लिए वीर बाल पथ संचलन निकाला। सह जिला व्यवस्था प्रमुख मुकेश कुमार ने बच्चों को अनुशासन और दायित्वों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 26 Dec 2024 12:03 AM
share Share
Follow Us on
नहटौर में निकाला गया वीर बाल पथ संचलन

हिंदुत्व एवं राष्ट्र के प्रति बलिदान को स्मरण करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वीर बाल पथ संचलन नहटौर नगर में निकाला गया।जिसमें छोटे छोटे स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया। बाल पथ संचलन से पूर्व सह जिला व्यवस्था प्रमुख मुकेश कुमार ने अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि श्री गोविंद सिंह के चारों पुत्रों ने हिंदुत्व व राष्ट्र की रक्षा के लिये प्राण देने की कथा को सुनाया। उन्होंने कहा कि इसी तरह स्वयं सेवक अनुशासन और दायित्वों का निर्वाह करने वाला एक सेवक है।देशहित उसके लिए सर्वोपरि है।उन्होंने सभी से अपने अंदर राष्ट्र भक्ति जगाकर देश की रक्षा करने का प्रण दिलाया। पथ संचलन रामा विष्णु शिशु मंदिर से शुरू होकर होलियान,धर्मशाला,सराय जोखा सिंह,मुख्य बाजार,कायस्थान से होता हुआ वापस स्कूल पर जाकर सम्पन्न हुआ। पथ संचलन में छोटे छोटे बच्चे अपने कंधे पर दंड रखकर चल रहे थे। पथ संचलन में अरिहंत जैन, प्रभु गोयल, शिवांश अग्रवाल, नवनीत सैनी, ओम गुप्ता, सिदार्थ, वेदांक गुप्ता, त्यागी, विकास, शिवम, सत्यम, संगम, शिवा, हिमांशु, विवेक, राव, शिव, गौरव, आदित्य, लाभ, रितिक, आयुष, दीपू, वंश, पूर्वी, मनु श्री, मांयश्री आदि ने भाग लिया। नगर प्रचारक शिवम,नगर कारवाह चन्द्रसेन,नगर संघ संचालक अभिनव जैन,मोहित गोयल,वैभव जैन,अशोक चन्द्रा,नितिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।