Robbers Steal Over 1 Crore from Bartan Businessman in Najibabad बर्तन व्यापारी के यहां नकदी सहित करोड़ो की चोरी, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsRobbers Steal Over 1 Crore from Bartan Businessman in Najibabad

बर्तन व्यापारी के यहां नकदी सहित करोड़ो की चोरी

Bijnor News - बिजनौर के नजीबाबाद के चौक बाजार में शनिवार रात बदमाशों ने बर्तन कारोबारी योगेश तायल की दुकान से एक करोड़ से अधिक की चोरी की। चोर छत के रास्ते दुकान में घुसे और तिजोरी से नकदी व आभूषण चुरा ले गए। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 28 Sep 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
बर्तन व्यापारी के यहां नकदी सहित करोड़ो की चोरी

बिजनौर। नजीबाबाद के चौक बाजार में बदमाशों ने शनिवार रात बर्तन कारोबारी की दुकान से नकदी, जेवर समेत एक करोड़ से ज्यादा की चोरी कर ली। बताया जा रहा है कि कारोबारी ब्याज पर रुपये देने का भी काम करता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। वहीं एसपी सिटी ने पुलिस को जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिए। पीड़ित कारोबारी ने तहरीर दी है। नजीबाबाद के चौक बाजार में मोहल्ला बालकराम निवासी योगेश तायल का बर्तन का कारोबार है। शनिवार रात बदमाशों ने तिजोरी तोड़कर लाखों रुपये की नकदी जेवरात समेत एक करोड़ रुपये से अधिक की चोरी कर ली।

योगेश को चोरी का पता सुबह दुकान खोलने पर चला। अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि योगेश का ब्याज का पुश्तैनी काम भी है। वहीं चोरी की सूचना पर थाना प्रभारी राहुल सिंह मौके पर पहुंचे। सीओ नितेश प्रताप सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बर्तन कारोबारी से घटना के संबंध में जानकारी की। कारोबारी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। छत के रास्ते घुसे बदमाश मुख्य सड़क की ओर दुकान के बाहर सभी ताले लगे हुए थे। बदमाश दुकान के पीछे स्कूल की छत से चढ़कर दुकान की छत और फिर अंदर पहुंचे। बतातें चलें कि दुकान के पीछे एक स्कूल है। संभव है स्कूल में से ही बदमाश दुकान में छत के रास्ते घुसे होंगे। चोरों ने बर्तन कारोबारी की तिजोरी से सोने-चांदी के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर लिया। सीसीटीवी, कॉल डिटेल खंगालने में लगी पुलिस एसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस को चोरी के खुलासे के लिये निर्देश दिए। मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी जांच की। पुलिस सीसीटीवी, फोन कॉल डिटेल आदि खंगालते हुए बदमाशों की तलाश कर रही है। आसपास के कैमरे भी खराब बताए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।