सड़क दुर्घटना में घायल की मेरठ में उपचार के दौरान मौत
बढ़ापुर, संवाददाता। के जत्थे से हुई भिड़ंत में घायल बढ़ापुर निवासी एक युवक की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना में एक...
कावंड़ियों के जत्थे से हुई भिड़ंत में घायल बढ़ापुर निवासी एक युवक की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना में एक कांवड़िए की रात्रि में ही मौत हो गई थी।
कस्बे के मोहल्ला नौमी निवासी सलीम नगीना में गाड़ियों की डेटिंग पेंटिंग का कार्य करता था शनिवार की देर रात्रि वह अपने साथी नावेद के साथ बाइक से बढ़ापुर लौट रहा था। तभी उसकी बाइक नगीना में मठेरी की पुलिया के पास बाइक व पैदल जा रहे जिला पीलीभीत के कांवड़ियों के जत्थे से टकरा गई थी। घटना में एक कांवड़िए तेजपाल की रात्रि में ही मौत हो गई थी, जबकि दो कांवड़िए पप्पू और दीपक व बढ़ापुर निवासी नवेद और सलीम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। चारों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सलीम को मेरठ ले जाया गया था सलीम पुत्र बाबू 18 वर्ष की उपचार के दौरान मौत हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।