Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरRoad accident victim dies during treatment in Meerut

सड़क दुर्घटना में घायल की मेरठ में उपचार के दौरान मौत

बढ़ापुर, संवाददाता। के जत्थे से हुई भिड़ंत में घायल बढ़ापुर निवासी एक युवक की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना में एक...

सड़क दुर्घटना में घायल  की मेरठ में उपचार के दौरान मौत
Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 4 Aug 2024 06:15 PM
share Share

कावंड़ियों के जत्थे से हुई भिड़ंत में घायल बढ़ापुर निवासी एक युवक की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना में एक कांवड़िए की रात्रि में ही मौत हो गई थी।

कस्बे के मोहल्ला नौमी निवासी सलीम नगीना में गाड़ियों की डेटिंग पेंटिंग का कार्य करता था शनिवार की देर रात्रि वह अपने साथी नावेद के साथ बाइक से बढ़ापुर लौट रहा था। तभी उसकी बाइक नगीना में मठेरी की पुलिया के पास बाइक व पैदल जा रहे जिला पीलीभीत के कांवड़ियों के जत्थे से टकरा गई थी। घटना में एक कांवड़िए तेजपाल की रात्रि में ही मौत हो गई थी, जबकि दो कांवड़िए पप्पू और दीपक व बढ़ापुर निवासी नवेद और सलीम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। चारों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सलीम को मेरठ ले जाया गया था सलीम पुत्र बाबू 18 वर्ष की उपचार के दौरान मौत हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें