आरकेएसएम को सीबीएसई की मिली मान्यता
Bijnor News - आरकेएसएम पब्लिक स्कूल को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता मिली है, जिससे विद्यालय प्रबंधतंत्र और शिक्षकों में खुशी की लहर है। प्रबंधक बलराम सिंह ने बताया कि यह स्कूल 17 वर्षों से शिक्षा सेवा में लगा हुआ है।...

आरकेएसएम पब्लिक स्कूल को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त होने पर स्कूल प्रबंधतंत्र व शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। स्कूल प्रबंधक बलराम सिंह ने इस खुशखबरी को शिक्षकों के बीच साझा करते हुए कहा कि यह विद्यालय विगत 17 वर्ष से शिक्षा क्षेत्र में सेवा कर रहा है। अब तक इसको बेसिक शिक्षा विभाग से इंग्लिश मीडियम स्कूल की मान्यता थी। विद्यालय ने सीबीएसई बोर्ड के सभी मानक पूरे कर इसके लिए आवेदन किया। निरीक्षण में सभी मानक पूरे होने पर सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार को मान्यता लैटर जारी किया। प्रबंधक बलराम सिंह ने स्कूल के विकास में क्षेत्र के अभिभावकों व शिक्षकों के सहयोग की सराहना की। इस अवसर पर डायरेक्टर संदीप कुमार, प्रधानाचार्य आशाराम, उप प्रधानाचार्य श्रीमती स्वाति चौहान, कोर्डिनेटर कमलजीत सिंह नूर, अनुराग त्यागी, अनुज कुमार, ललित कुमार, गौतम कुमार रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।