Rising Water Levels at Bijnor Ganga Barrage Alert Issued चिंता : गंगा बैराज पर जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी, अलर्ट , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsRising Water Levels at Bijnor Ganga Barrage Alert Issued

चिंता : गंगा बैराज पर जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी, अलर्ट

Bijnor News - बिजनौर में गंगा बैराज पर जलस्तर में वृद्धि हुई है। बैराज का ऊपरी जलस्तर 221.50 मीटर और निचला जलस्तर 219.30 मीटर पर है। गंगा में 1,46,216 क्यूसेक पानी बह रहा है, जिससे खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने आसपास...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 18 Aug 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
चिंता : गंगा बैराज पर जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी, अलर्ट

बिजनौर। गंगा बैराज बिजनौर पर सोमवार सुबह जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई। बैराज का ऊपरी जलस्तर 221.50 मीटर पर पहुंच गया है, जबकि निचला जलस्तर 219. 30 मीटर मापा गया है। गंगा में 1, 46, 216 क्यूसेक पानी चल रहा है। गंगा बैराज बिजनौर पर सोमवार को बैराज का अपस्ट्रीम 221.50 मीटर पर पहुंच गया है, जो अधिकतम स्तर 221.500 मीटर के बराबर है। वहीं डाउन स्ट्रीम 220.30 मीटर दिखाया गया है, जबकि वास्तविक जलस्तर 219.30 मीटर मापा गया। यह स्थिति बैराज क्षेत्र के लिए खतरे का संकेत मानी जा रही है। बैराज से सोमवार को सुबह आठ बजे तक 1, 46, 216 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज दर्ज किया गया।

वहीं हरिद्वार स्थित भीमगोडा बैराज से भी सुबह छह बजे तक 1, 48,108 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे बिजनौर बैराज पर दबाव और बढ़ गया है। मध्य गंगा बैराज के एक्सईन बृजेश मौर्य ने बताया कि कई दिनों से गंगा का जलस्तर घट रहा है। इसके बावजूद लगातार गंगा के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने गंगा किनारे बसे गांवों के लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें। साथ ही, मौसम और जलस्तर से जुड़ी विभागीय सूचनाओं पर ध्यान देने की सलाह दी गई है। --- सिल्ट की वजह से आ रहा गेज में अंतर सिंचाई विभाग के मुताबिक डाउन स्ट्रीम 220.30 मीटर दिखाया गया है, जबकि वास्तविक जलस्तर 219.30 मीटर मापा गया। अधिकारियों के मुताबिक बैराज के डाउनस्ट्रीम गेज में लगभग 1.0 मीटर की ऊँचाई का फर्क देखने को मिला है। इसका कारण बताया जा रहा है कि बैराज और एनएचएआई पुल के बीच पानी का अफ्लक्स (सिल्ट) बन गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।