एनएच पर बाइक सवारों ने दिखाए स्टंट, वीडियो वायरल
Bijnor News - शहर में स्टंटबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जो सड़क सुरक्षा के लिए खतरा बनती जा रही हैं। हाल ही में एनएच-34 पर दो युवकों को बाइक पर खतरनाक स्टंट करते देखा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह...
शहर में लगातार बढ़ रही स्टंटबाजी की घटनाएं सड़क सुरक्षा के लिए खतरा बनती जा रही हैं। शनिवार को एनएच-34 को किरतपुर रोड पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास दो युवक बाइक पर खतरनाक स्टंट करते देखे गए। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शनिवार को एक व्यक्ति ने जब कार की रफ्तार धीमी करके युवकों को टोका तो वे दबंगई दिखाने लगे। हालांकि जब उक्त व्यक्ति ने उनकी वीडियो बनाने और पुलिस को सौंपने की बात कही तो वे थोड़े शांत हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही न केवल उनकी अपनी जान को खतरे में डालती है बल्कि यातायात नियमों का पालन कर रहे आम नागरिकों के लिए भी भारी जोखिम बनती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




