जिले के 439 आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा कायाकल्प
Bijnor News - बिजनौर में 439 आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प किया जाएगा। इसमें टाइल, वाल पेंटिंग और फर्नीचर की व्यवस्था होगी। इस काम पर 25 से 30 हजार रुपये खर्च होंगे। ग्राम पंचायतों द्वारा ये बदलाव जल्द ही शुरू...

बिजनौर। जिले में 439 आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प होगा। एक आंगनबाड़ी में कायाकल्प के नाम पर टाइल, वाल पेंटिंग और फर्नीचर की व्यवस्था होगी। जल्द ही आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प होगा। जिले में करीब 439 आंगनबाड़ी केन्द्रों की सूरत बदली जाएगी। इन आंगनबाड़ी केन्द्रों में टाइल्लीकरण से लेकर वॉल पेंटिंग और फर्नीचर की व्यवस्था होगी। बहुत जल्द कायाकल्प का काम शुरू होगा। ग्राम पंचायतों द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प कर सूरत बदली जाएगी। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक एक आंगनबाड़ी केन्द्र के कायाकल्प पर 25 से 30 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी शीतल वर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प होगा। वॉल पेंटिंग, फर्नीचर और टाइल लगवाई जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।