ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरईपास बनाने के नाम पर वसूली, काट रहे चांदी

ईपास बनाने के नाम पर वसूली, काट रहे चांदी

उत्तराखंड में ई-पास के बिना वाहनों और यात्रियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा। भागूवाला पुलिस चौकी के निकट कुछ प्राइवेट लोग देहरादून की एक वेब साइट...

ईपास बनाने के नाम पर वसूली, काट रहे चांदी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिजनौरTue, 27 Apr 2021 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड में ई-पास के बिना वाहनों और यात्रियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा। भागूवाला पुलिस चौकी के निकट कुछ प्राइवेट लोग देहरादून की एक वेब साइट पर पंजीकरण करके ईपास जारी कर रहे हैं, इसके बदले में मनमानी रकम वसूलने का आरोप है।

नजीबाबाद तहसील के भागूवाला क्षेत्र में उत्तराखंड सीमा में प्रवेश करने के लिए ई-पास जारी किए जा रहे हैं। आरोप है कि ई-पास जारी करने के लिए क्षेत्र के कुछ प्राइवेट लोग भी शामिल बताए गए हैं। वे एक छोटी सी दुकान खोलकर बैठ गए हैं। आरोप है कि क्षेत्र से गुजरने वाले रोडवेज वाहनों के चालकों से सांठगांठ कर ई-पास जारी किए जा रहे हैं। देहरादून स्मार्ट सिटी वेब साइट के माध्यम से रोडवेज बसों, अन्य वाहनों और यात्रियों को 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक वसूल करने के बाद ऑनलाइन ई-पास की ‌स्लिप दी जा रही है। छोटी सी दुकान में ऑनलाइन ई-पास बनवाने वालों की भारी भीड़ जमा होने से सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हो रहा है। सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने जानकारी मिलते ही मंडावली थाने को तत्काल मामले की जांच कर अनाधिकृत रूप से तहसील की सीमा में बैठकर ऑनलाइन ई-पास जारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें