Ranger Distributes Masks to Farmers to Prevent Leopard Attacks in Bijnor Village किसानों को बांटे मुखौटे, चार वन्य जीवों का किया रेस्क्यू , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsRanger Distributes Masks to Farmers to Prevent Leopard Attacks in Bijnor Village

किसानों को बांटे मुखौटे, चार वन्य जीवों का किया रेस्क्यू

Bijnor News - बिजनौर के गांव नारायणपुर में रेंजर महेश गौतम ने किसानों को गुलदार के हमलों से बचाने के लिए मुखौटे बांटे। उन्होंने ग्रामीणों को जागरुक किया और वन विभाग की एडवाइजरी का पालन करने का आग्रह किया। बैठक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 29 Dec 2024 11:11 PM
share Share
Follow Us on
किसानों को बांटे मुखौटे, चार वन्य जीवों का किया रेस्क्यू

बिजनौर। गांव नारायणपुर में रेंजर महेश गौतम ने किसानों को गुलदार के हमलों से बचाने के लिए मुखौटे का वितरण किया। रेंजर महेश गौतम ने ग्रामीणों को गुलदार के हमलों को लेकर जागरुक किया और वन विभाग की एडवाइजरी का पालन करने का आह्वान किया। रेंजर महेश गौतम ने बताया कि सुबह 2 नीलगाय, 1 कवर बीजू और 1 बारह सिंघा का सफल रेस्क्यू किया गया है। रविवार को ग्राम प्रधान नारायणपुर की अध्यक्षता में प्राथमिक विधालय नारायणपुर में एक जागरुकता बैठक की गई। जिसमें ग्रामवासी और किसान शामिल हुए। बैठक में रेंजर महेश कुमार गौतम ने सभी को कार्बन फाइनेंस स्कीम के विषय मे बताया गया। सभी ने पौधे लगाने और स्कीम का लाभ उठाने की बात कही। बैठक में गुलदार से बचाव के उपाय बताये गये और आगामी वर्ष होने वाले वृक्षारोपण के लिए माइक्रोप्लान तैयार किया गया। बैठक में प्राइमरी स्कूल, गांव के दो तालाब पर और निजी भूमि पर पौधारोपण के लिए माइक्रोप्लान तैयार किया गया। इस मौके पर कुछ मुखौटे भी वितरित किए गए।

बैठक में घसीटा, मुर्सलीन ,विनोद, प्रधान, संजीव तथा वन विभाग के संजय सिंह राणा, पवन तिवारी, मोहित कुमार, योगेन्द्र कुमार, रवि सागर और चंद्रेश यादव यादव आदि उपस्थित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।