गणेश पूजन के साथ शुरू हुआ रामलीला का मंचन
Bijnor News - श्री रामलीला कमेटी ने शनिवार रात को रामलीला मैदान में गणेश पूजन के बाद रामलीला का मंचन शुरू किया। मथुरा के कलाकारों द्वारा रात की रामलीला का प्रदर्शन किया गया। इस बार रामलीला के साथ मेला भी लगाया जा...

श्री रामलीला कमेटी द्वारा शनिवार रात्री को रामलीला मैदान में श्री गणेश पूजन होने के बाद दिन और रात की रामलीला का मंचन शुरू हो गया है, जबकि रामलीला के मंच पर शनिवार को रात की रामलीला का मंचन सोनू मण्डल मथुरा के कलाकारों के द्वारा किया गया। रात्रि में रामलीला का मंचन देर रात तक चला। समिति के अध्यक्ष राजवीर सिंह त्यागी, मंच संचालक राजपाल प्रजापति ने बताया कि रामलीला मैदान में इस बार रामलीला के मंचन के साथ-साथ मेला भी लगाया जा रहा है। जिसमें आकर्षक झूले और अन्य पंडाल भी लगाए जा रहे हैं। जिससे लोगों का आकर्षण रामलीला के प्रति और अधिक बढ़ेगा।
गणेश पूजा के अवसर पर डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा, कुंवर रनंजय प्रताप सिंह सह संरक्षक, योगेश त्यागी उर्फ़ टिल्लू त्यागी, स्वेत रस्तोगी सभासद,सुनील शर्मा, महेंद्र शर्मा, पिंटू प्रजापति, अमर सिंह वर्मा,फहीम चौधरी, संजय जैन, तुषार रस्तोगी, अमित शर्मा,राजपाल प्रजापति, मुनिदेव एडवोकेट, आसिफ अंसारी सहित नगर के प्रबुद्ध नागरिक और छायाकार उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




