खस्ताहाल सड़क का निर्माण कराने की उठाई मांग
दुष्यंत कुमार द्वार से लेकर राजपुर नवादा मार्ग बदहाल हो चुका है। ग्रामीणों ने सड़क के शीघ्र बनवाने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने सड़क पर जमा होकर...

दुष्यंत कुमार द्वार से लेकर राजपुर नवादा मार्ग बदहाल हो चुका है। ग्रामीणों ने सड़क के शीघ्र बनवाने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने सड़क पर जमा होकर प्रदर्शन भी किया।
मंडावली में बिजनौर बाई पास मोअजमपुर मार्ग पर दुष्यंत द्वार से राजपुर नवादा तक खस्ताहाल स्थिति में है। दो दर्जन से ज्यादा गांव इस लिंक मार्ग से जुड़े हुए हैं। सड़क पूरी तरह से उखड़कर गहरे गड़्ढों में तब्दील हो चुकी है। हालात यह हैं कि सड़क का एक मीटर का भाग भी ऐसा नहीं है कि उसे सही कहा जा सके। इस कारण सड़क पर छोटे-बड़े वाहनों का चलना भी दूभर हो रहा है। सड़क पर चलने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क में बने गड्ढे दुर्घटनाओं का सबब बन रहे हैं। सड़क पर फैली बजरी तथा गड्ढों के कारण अब तक कई लोग चोटिल हो चुके हैं। क्षेत्रीय ग्रामीण पिछले दो वर्षों से सड़क निर्माण को लेकर मांग उठाते चले आ रहे हैं। परन्तु लोक निर्माण विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। पिछले वर्ष भी मोटी बज्जर के साथ गड्ढे भरकर लीपा पोती कर खाना पूर्ति कर दी गयी थी। जो कुछ ही दिनो में उखड़ बाहर आ गयी। ग्रामीणों का कहना है कि उखड़ी हुई पर बजरी को तार कोल की कम मात्रा के साथ सड़क पर बिछा कर सड़क को तैयार कर दिया जाता है। इस कारण कम समय मे ही सड़क खराब होकर टूट जाती है । क्षेत्रीय लोगों में सुलेमान, जानिब, मोहित राणा, सूर्यांश उपाध्याय, अतुल त्यागी, अमित त्यागी, नवीन कुमार, शहज़ाद, अंकित, उपाध्याय आदि ने सड़क का निर्माण शीघ्र किए जाने की मांग उठायी है।
