आभास महासंघ ने किया प्रदर्शन, मुदकमा वापस लेने की मांग
Bijnor News - आभास महासंघ ने बाबा साहब भीम राव आंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्वक विरोध किया, लेकिन उन पर मुकदमे दर्ज किए गए। उन्होंने जिला प्रशासन से इन मुकदमों को वापस लेने...

आभास महासंघ मिशन 24 कैरट बाबा साहब भीम राव आंबेडकर पर टिप्पणी करने के विरोध में प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन से कार्यकर्ताओं पर लगाए मुकदमे वापस लेने की मांग की। कहा कि कार्यकर्ताओं ने शांति से अपना विरोध प्रदर्शन किया था, फिर भी कार्यकर्ताओं पर मुदकमे दर्ज किए गए। आभास महासंघ के कार्यकर्ता गुरुवार दोपहर प्रदर्शनी मैदान में एकत्र हुए। जहां पर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि 20 दिसंबर को बाबा साहब पर टिप्पणी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया था। फिर भी कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए। जो हम सामाजिक कार्यकर्ताओ को डराने , भयभीत करने आदि के द्वारा न्यायपूर्ण बात रखने से रोकना है जो अन्यायपूर्ण है। आभास कार्यकर्ताओं ने मुदकमे वापस लेने की मांग की। कहा कि देश के महापुरूषों को अपमान बिल्कुल नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा। एएसपी सिटी को ज्ञापन देकर धरना समाप्त किया। इस मौके पर अरविंद केशरवाल, अरुण रोनी, ओमवेश आशु, हीरा सिंह, भीमलता, मिथलेश, जसराम, सुरेश चंद भारती, सोनू भारती, गौरव धीमान, राजीव, नागेंदर, रुमित, श्रवण, आदेश नागवंशी और समुंदर आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।