यात्रियों से भरी बस सड़क से उतरकर खेत में फंसी
Bijnor News - हल्दौर में एक प्राइवेट बस नहटौर से पैजानिया की ओर जा रही थी, तभी बस का स्टेरिंग फेल हो गया। बस खेत में जाकर फंस गई, जिससे चालक मामूली घायल हुआ। राहगीरों ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और चालक को...
हल्दौर। क्षेत्र के गांव पैजानिया-नहटौर स्थित भारत गैस एजेंसी के निकट रविवार की शाम एक प्राइवेट बस नहटौर से पैजानिया की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक बस का स्टेरिंग फेल होने से बस सड़क से नीचे उतरकर खेत में जाकर फस गई। दुर्घटना में बस का चालक मामूली रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने यात्रियों को बस से निकालकर चालक को प्राथमिक उपचार दिलाया। यात्रियों ने बताया कि स्टेयरिंग फेल होते ही बस को खेत की तरफ मोड़ दिया था। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे पैजानिया चौकी प्रभारी योगेश कुमार ने बस में सवार यात्रियों को गंतव्य की ओर भिजवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।