मेडिकल कालेज अस्पताल का प्रिंसिपल ने किया निरीक्षण
Bijnor News - बिजनौर में मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला चिकित्सालय की प्रिंसिपल डा. उर्मिला कार्या ने शुक्रवार को अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत की और अस्पताल की व्यवस्था को देखा। उन्हें...

बिजनौर। मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला चिकित्सालय का प्रिंसिपल डा. उर्मिला कार्या ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत करके उनका हालचाल जाना व पूरे अस्पताल की व्यवस्था को देखक स्टाफ को जरूरी निर्देश दिए। प्रिंसिपल डा. उर्मिला कार्या ने समस्त ओपीडी, इन्डोर वार्डों, पर्चा काउंटर एवं दवा वितरण काउंटर का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने संबंधित डॉक्टरें एवं स्टाफ को निर्देशित किया गया कि शीतकालीन ऋतु को देखते हुए चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को समुचित मात्रा में कम्बल, हीटर, वार्मर इत्यादि दिये जायें। इसके अलावा समस्त रोगियों को दवा समय से एवं चिकित्सालय स्तर से ही उपलब्ध कराई जाए, किसी भी दशा में बाहर की दवा न लिखी जाए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि मरीजों की समस्त ज़रूरतों का विशेष ध्यान रखा जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।