मैनपुरी की घटना में प्रजापति समाज में रोष,सौंपा ज्ञापन
भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाइजेशन के बैनर तले प्रजापति समाज ने मैनपुरी में हुई घटना को लेकर रोष जताया...
भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाइजेशन के बैनर तले प्रजापति समाज ने मैनपुरी में हुई घटना को लेकर रोष जताया है। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में समाज के लोगों ने कहा कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था के मामले में लचर साबित हो रही है। बोले कि 18 जून को मैनपुरी में दबंगों ने एक ही परिवार के पांच लोगों को मिट्टी का तेल और पेट्रोल डालकर घर में बंद कर जला दिया।
बोले कि तीन साल में इस प्रकार की भयावह घटनाएं एक दर्जन से अधिक हो चुकी है। लेकिन सरकार इस ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। इसके अलावा मृतकों को कोई आर्थिक मदद भी नहीं उपलब्ध कराई गई है। ज्ञापन में कहा गया कि इस घटना में मृतक रामबहादुर प्रजापति के परिवार की केवल दो पुत्रियां ही बची है जो अस्पताल में गंभीर अवस्था में है।
इन लड़कियों की सुरक्षा के अलावा उचित आर्थिक मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में विवेक अनंत प्रजापति, नरेश प्रजापति, महेश सिंह, डा. सोनू कुमार, मास्टर चंद्रप्रकाश आर्य सहित कई अन्य रहें।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।