ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरनोएडा से लौटकर गांव में घुसने से पहले ही आई पॉजिटिव रिपोर्ट

नोएडा से लौटकर गांव में घुसने से पहले ही आई पॉजिटिव रिपोर्ट

नोएडा में एक कंपनी में काम करने वाले युवक का वहां सैंपल लेकर होम क्वारंटाइन किया गया। युवक रविवार की शाम वहां से अपने घर आ रहा था, कि गांव में घुसने से पहले ही उस पर नोएडा से पॉजिटिव रिपोर्ट आने का...

नोएडा से लौटकर गांव में घुसने से पहले ही आई पॉजिटिव रिपोर्ट
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरMon, 22 Jun 2020 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा में एक कंपनी में काम करने वाले युवक का वहां सैंपल लेकर होम क्वारंटाइन किया गया। युवक रविवार की शाम वहां से अपने घर आ रहा था, कि गांव में घुसने से पहले ही उस पर नोएडा से पॉजिटिव रिपोर्ट आने का फोन आ गया।

युवक ने गांव में घुसने से पूर्व ही प्रधान को अवगत कराया। प्रधान ने गांव से बाहर रोककर ही प्रशासन को अवगत कराया। देर रात प्रशासन ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और नोएडा प्रशासन को सूचना दी गयी।बिजनौर के गांव फरीदपुर निजाम उर्फ निजामपुर निवासी 21 वर्षीय युवक नोएडा के दादरी में रहकर एक सेलफोन कंपनी में काम करता है। ग्राम प्रधान योगेश कुमार के अनुसार वहीं पर उक्त युवक का कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया था और उसे होम क्वारंटाइन कर दिया गया था। तबीयत खराब होने पर रविवार की शाम वह बस से बरुकी तक आया था तो इसी दौरान उसके पास नोएडा से फोन आया, कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बरुकी से उसका रिश्ते का भाई उसे लेकर गांव आ रहा था, लेकिन उक्त युवक ने प्रधान को फोन कर अपने पॉजिटिव आने की जानकारी दी। प्रधान योगेश कुमार के मुताबिक इस पर उसने उक्त युवक को गांव से दूर नहर की पुलिया पर ही रोक दिया और इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी। केस नोएडा का होने के कारण बिजनौर प्रशासन को जानकारी ही नहीं थी और पुष्टि करने में काफी समय लगा। आखिरकार देर रात प्रशासन ने युवक को ले जाकर यहां से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्रधान के अनुसार उन्होंने युवक को गांव में घुसने से तो रोक लिया और गांव सील होने से बचा लिया, लेकिन अब उस युवक की जांच होनी जरूरी है जो बरूकी से बाइक से उसे लेकर गांव आ रहा था। उस युवक को अलग कमरे में होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। -उक्त युवक नोएडा के दादरी में रहता है और वहीं नौकरी करता है। वहीं पर पॉजिटिव आया, लेकिन होम क्वारंटाइन से भागकर वह यहां आ गया था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कर नोएडा डीएम को जानकारी दी गयी है। नोएडा प्रशासन यहां से उसे उसकी कैटेगरी के अनुसार हॉस्पिटल में भर्ती कराएगा।रमाकांत पांडेय,जिलाधिकारी, बिजनौर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें