Poor Condition of Kiratpur-Mandawar Road Causes Accidents and Business Loss बोले बिजनौर : सड़कों के गड्ढे, जलभराव बना परेशानी, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPoor Condition of Kiratpur-Mandawar Road Causes Accidents and Business Loss

बोले बिजनौर : सड़कों के गड्ढे, जलभराव बना परेशानी

Bijnor News - किरतपुर और मंडावर को जोड़ने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है। गड्ढों और जलभराव के कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं। दुकानदारों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। 15 साल से सड़क का निर्माण नहीं हुआ है और जाम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 25 Aug 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
बोले बिजनौर : सड़कों के गड्ढे, जलभराव  बना परेशानी

किरतपुर और मंडावर को जोड़ने वाले मार्ग की हालत खराब है। यह सड़क वर्षों से मरम्मत के इंतजार में है, लेकिन जिम्मेदार विभागों और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण इसकी हालत खस्ता है। जगह-जगह गड्ढे होने से लोग आए दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं। हल्की बारिश में इस मार्ग पर पानी भर जाता है। इस कारण निकलना कठिन हो जाता है। तेज बारिश होने पर बारिश का पानी दुकानों में भर जाता है। वहीं लोगों को रोजाना जाम से जूझना पड़ता है। इस कारण दुकानदार का व्यापार प्रभावित हो रहा है। किरतपुर और मंडावर कस्बों को जोड़ने वाला एकमात्र मुख्य मार्ग किरतपुर-मंडावर रोड पर रोजाना कई हजार वाहन गुजरते है।

रोड पर करीब 300 से अधिक दुकानें मौजूद है। रोड इन दिनों अपनी जर्जर हालत और भारी जाम की समस्या के कारण चर्चा में है। करीब 15 वर्षों से इस मार्ग का निर्माण या व्यापक मरम्मत नहीं हुई है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे, टूटी हुई परत, जलनिकासी की पूरी तरह से असफल व्यवस्था और भारी वाहनों की निरंतर आवाजाही ने इस मार्ग को आमजन के लिए ‘यातना मार्ग बना दिया है। लोगों का कहना है कि यह मार्ग न केवल किरतपुर और मंडावर को जोड़ता है, उत्तराखंड जाने के लिए भी क्षेत्र के लोगों के लिए प्रमुख मार्ग हैै। बावजूद इसके, जिम्मेदार विभाग और जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि हल्की बारिश में भी रोड पर एक से डेढ़ फीट तक पानी भर जाता है। जो तेज बारिश होने पर दुकानों में भर जाता है। जिससे दुकानदारों का सामान खराब हो जाता है। सही निकासी न होने के चलते बारिश का पानी काफी समय तक भी नहीं निकल पाता है। दुकानदारों का कहना है एक कस्बे को दूसरे कस्बे को जोड़ने वाला एक मात्र रोड होने के बावजूद करीब 15 सालों से इसका निर्माण नहीं कराया गया है। गहरे गडढे दुर्घटना का कारण भी बन रहे है। दुकानदारों ने जाम से निजात के लिए सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक इस रोड से बड़े वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है। गड्ढों से भरी सड़क पर चलने पर जोखिम दुकानदार आदिल खान, शफक्कत हुसैन, सुहैल सिददीक का कहना है कि मंडावर मार्ग पर कई स्थानों पर गड्ढों की गहराई एक फीट तक है। बारिश होने पर ये गड्ढे पानी से भर जाते हैं, जिससे यह समझना मुश्किल हो जाता है कि सड़क कहां है और गड्ढा कहा। यह स्थिति आए दिन हादसों को न्योता देती है। दोपहिया वाहन सवार अक्सर गडढ़ों के कारण चोटिल हो रहे है। जाम बना सिरदर्द, कारोबार प्रभावित दुकानदार डा. फरहत अली, डा. नफीस, डा. महेन्द्र कुमार का कहना है कि मंडावर रोड पर करीब 300 दुकानों का बड़ा बाजार है, जो सुबह से देर शाम तक ग्राहकों से भरा रहता है, लेकिन जाम के कारण अब ग्राहक यहां आने से बचने लगे हैं। बड़े वाहनों के हिसाब से सड़क की चौड़ाई कम है और उस पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए है। ऊपर से भारी वाहनों की आवाजाही सब मिलकर इस मार्ग पर जाम की स्थिति बना देते हैं। जाम के चलते अब दुकानों पर कम ग्राहक आते है। जाम में फंसने के डर से लोग दूसरी जगह से सामान खरीदना पसंद कर रहे हैं। निकासी व्यवस्था ठप दुकानों में भरता पानी दुकानदार मौ. शाहवेज, तारिक अली, मौ. शुऐब का कहना है कि सड़क की एक और बड़ी समस्या है जलनिकासी का अभाव। हल्की सी बारिश होते ही सड़क पर एक से डेढ़ फीट तक पानी भर जाता है। यह पानी कई-कई घंटों तक बना रहता है। तेज बारिश होने पर बारिश का पानी दुकानों के अंदर तक पहंुच जाता है जिससे दुकानों में रखा सामान खराब होता है। दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ता है। 15 साल से नहीं हुआ निर्माण स्थानीय बुजुर्ग बताते हैं कि यह सड़क करीब 15 साल बनाई नहीं गई है। टुकड़ों में रोड की मरम्मत कराई जाती है। जो कुछ दिनों बाद फिर से टूट जाती है। काफी सालों से ठीक से मरम्मत हुई है और न ही नई बनाई गई है। बीच-बीच में कुछ जगह गड्ढे भरने का काम जरूर हुआ, लेकिन वह भी कुछ महीनों में फिर टूट जाता है। दर्द किया बयां मार्ग पर गंदगी नहीं होनी चाहिए। सफाई के लिए नियमित रूप से कर्मचारी आने चाहिए। गंदगी को रोज उठाया जाए। - आदिल खान इस मार्ग पर पीने के पानी के लिए वॉटर कूलर लगाए जाए ताकि लोगों के साथ व्यापारियों को राहत मिल सकें। - शफक्कत हुसैन किरतपुर मंडावर मार्ग पर जाम कई-कई घंटे तक लगा रहता है। बडे़ वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनती है। इस समस्या पर ध्यान दिया जाए। - मोहम्मद सुहैल जल निकासी न होने से दुकानों में पानी भर जाता है। कारोबार प्रभावित होता है। इस मार्ग का निर्माण बेहद जरूरी है।-तारिक अली पिछले काफी समय से सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे है। इन गड्ढों को भरा जाना चाहिए। इससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा। - मोहम्मद शोएब मार्ग की हालत खराब होने से व्यापारियों का कारोबार प्रभावित होता है। अफसर इस मार्ग पर नजर डाले ताकि व्यापारियों के अलावा अन्य लोगों को राहत मिल सकें। - डॉ. मोहम्मद नफीस किरतपुर- मंडावर मार्ग पर बडे़ वाहन बंद होने चाहिए। इसे लेकर व्यापारी मांग कर रहे हैं। इस मांग पर काम होना चाहिए। - महेंद्र कुमार सुबह दस बजे से लेकर शाम सात बजे तक बडे़ वाहन किरतपुर मंडावर मार्ग पर बंद होने चाहिए। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। - सुहेल सिद्दीकी इस मार्ग पर पानी की निकासी नहीं होती है। बारिश होते ही सड़क पर जलभराव हो जाता है। जल निकासी के इंतजाम होने चाहिए। - डॉ. संजीव कुमार सड़क पर गहरे-गहरे गड्ढे बने हैं। गड्ढे़ दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। गड्ढों को भरवाया जाना चाहिए। - मोहम्मद शावेज सड़क का निर्माण पिछले 15 सालों से नहीं हुआ है। कई हजार लोग सड़क से होकर निकलते हैं। इसका निर्माण होना चाहिए। -अंकित पाल सड़क का निर्माण होना चाहिए। लम्बे समय से लेकर मांग चली आ रही है।शीघ्र ही सड़क का निर्माण होना चाहिए। - अनस सिद्दीकी सड़क पर अतिक्रमण होने से परेशानी उठानी पड़ती है। अतिक्रमण हटना चाहिए। इससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी। -मोहम्मद शानू इस मार्ग पर नालों की सफाई होनी चाहिए। नालों की सफाई होगी तो पानी की निकासी होगी। इससे जलभराव की समस्या नहीं होगी। - डॉ. फरहत अली सुझाव 1. जल निकासी के इंतजाम होने चाहिए। 2. सड़क पर दिन में बडे़ वाहन नहीं आने चाहिए। 3. सड़क के गड्ढे भरे जाने चाहिए। 4. सड़क का निर्माण होना चाहिए। 5. सड़क पर अतिक्रमण हटना चाहिए। शिकायतें 1. सड़क पर दिन भर जाम रहता है। 2. बड़े वाहनों से जाम लगता है। 3. जल निकासी नहीं होने से दुकानों में पानी भर जाता है। 4. सड़क में गहरे गड्ढे़ दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। 5. 15 सालों से सड़क नहीं बनी है। अतिक्रमण बड़ी समस्या है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।