ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरआईटीआई से रवाना होकर बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टी

आईटीआई से रवाना होकर बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टी

नौर विधानसभा के लिए 461 और चांदपुर विधानसभा के लिए 366 पोलिंग पार्टी हुई रवाना 00 827 पोलिंग बूथों पर होगा मतदान 00 12...

आईटीआई से रवाना होकर बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टी
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरWed, 10 Apr 2019 10:06 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजनौर लोकसभा में बिजनौर और चांदपुर विधानसभा में मतदान संपन्न कराने को 827 पोलिंग पार्टी रवाना की गई। आईटीआई में पोलिंग पार्टी रवाना करने के दौरान सवेरे से गहमा गहमी का माहौल रहा। प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।

इस दौरान 12 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। रिजर्व कोटे से कर्मचारियों को पूरा कर पोलिंग पार्टी सही समय पर रवाना की गई। अफसरों के मुताबिक अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।बुधवार को आईटीआई से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। बिजनौर लोकसभा चुनाव के दौरान प्रथम चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा। बिजनौर विधानसभा में 461 और चांदपुर विधानसभा के लिए 366 पोलिंग पार्टी रवाना की गई। डीएम सुजीत कुमार, सीडीओ प्रवीण मिश्र सहित प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में पोलिंग पार्टियों को रावाना किया गया। 827 पोलिंग पार्टी रवाना हुई। बिजनौर विधानसभा में 213 बसों में और चांदपुर विधानसभा में 98 बसों में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। सम्बंधित विभाग के अफसरों द्वारा करीब 600 वाहनों को अधिकृत किया गया था। सवेरे सबसे पहले मतदान कार्मिकों की उपस्थिति दर्ज की गई। इस दौरान आईटीआई के मैदान में मतदान कार्मिकों के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई। :::::::::::::जिन्हे था संशय दी गई जानकारीपोलिंग पार्टी रवाना होते समय जिन्हें ईवीएम के बारे में थोड़ी भी कुछ जानना था उन्हें बताया गया। ईवीएम को चैक कर पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया। इसके अलावा जरुरत के अनुसार सभी को स्टेशनरी उपलब्ध कराई गई।:::::::::::आईटीआई के पास खाद्य पदार्थो के लगे स्टालआईटीआई के बाहर दर्जनों से ज्यादा दुकानें लगी थी। दुकानों पर दोगुने रेट वसूले जा रहे थे। आईटीआई के बाहर भारी भीड़ रही। आईटीआई के अंदर भी खाने के स्टॉल लगे थे। पोलिंग पार्टी में जा रहे कर्मचारियों ने ठेले पर भूख भी मिटाई। इस दौरान केले हो या गन्ने का जूस खूब बिका। ::::::::::::::कुछ कर्मचारियों को बसों को लेकर हुई दिक्कत पोलिंग पार्टी में जा रहे कर्मचारियों ने बसों को लेकर दिक्कत महसूस की। कर्मचारियों ने बताया कि कुछ बस पुरानी और गंदी थी। परेशानी से दो चार होना पड़ा है। आरोप लगाए कि सीट फटी थी कुछ में गंदगी ज्यादा थी। ::::::::::ड्यूटी कैसे कटेगी, पूछताछ केन्द्र पर रही भीड़बुधवार को आईटीआई में सवेरे से पोलिंग पार्टी रवाना होने तक कर्मचारी ड्यूटी कटवाने को लेकर भी परेशान दिखे। कुछ ड्यूटी काटे जाने का अफसरों से निवेदन कर रहे थे तो कुछ कर्मचारी बीमार कर्मचारियों को लेकर भी पहुंचे। एक दूसरे से पूछते रहे कि ड्यूटी कैसे कटेगी। ड्यूटी कटवाने को लेकर कर्मचारी उतावले से दिखे। ::::::::::पोलिंग पार्टी समय पर पोलिंग बूथों पर रवाना की गई है। बिजनौर और चांदपुर विधानसभा में पोलिंग पार्टी रवाना होने के दौरान करीब 12 कर्मचारी अनुपस्थित रहे हैं। अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। समय पर सभी पोलिंग पार्टी पहुंच गई है। -बृजेश कुमार सिंह, एसडीएम सदर, बिजनौर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें