भगवान श्री कृष्ण के भक्त मोरध्वज के नाम पर खुलेगा थाना
नजीबाबाद और कोटद्वार के बीच कभी राजा मोरध्वज का किला हुआ करता था। जिसके अवशेष आज भी मिलते हैं। इसी इलाके में मोरध्वज के नाम पर थाना बनने जा रहा है...
नजीबाबाद और कोटद्वार के बीच कभी राजा मोरध्वज का किला हुआ करता था। जिसके अवशेष आज भी मिलते हैं। इसी इलाके में मोरध्वज के नाम पर थाना बनने जा रहा है जोकि जिले का 25 वा थाना होगा। इसके लिए जमीन का आवंटन हो चुका है।
रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने समीपुर गांव के पास जमीन का मौका मुआयना किया। डेढ़ एकड़ सरकारी जमीन के आवंटन को लेकर राजस्व विभाग के कर्मी भी मौजूद रहे। देसी जमीन पर जिले का 25 वा थाना बनने जा रहा है। जिसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
इस नए थाने को भगवान श्री कृष्ण के भक्त राजा मोरध्वज को समर्पित किया जाएगा यानी थाने का नाम होगा, मोरध्वज थाना। बताते चलें कि नजीबाबाद कोटद्वार के बीच मथुरापुर मोड़ गांव में आज भी राजा मोरध्वज के किले की अवशेष जमीन की खुदाई में मिलते रहते हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि थाना मोरध्वज की सीमा पूर्वी गंग नहर से लेकर कोटद्वार तक रहेगी इस नए थाने में नगीना देहात थाना क्षेत्र के 15 गांव समेत नजीबाबाद और मंडावली का इलाका भी शामिल किया जाएगा। समयपुर नहर से लेकर कोटद्वार तक इस नए थाने का कार्यक्षेत्र रहेगा। आबादी और भौगोलिक परिस्थितियों के लिए से यहां थाना बनाने की ज़रूरत काफी समय से समझी जा रही थी। अब थाने की इस परिकल्पना को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। यह जिले का 25 वा थाना होगा। एसपी ने प्रस्तावित जमीन का मौका मुआयना करने के साथ-साथ दुष्यंत कुमार पुलिस चौकी के निर्माण का भी जायजा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।