Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरPolice station will open in the name of Lord Krishna 39 s devotee Moradhwaj

भगवान श्री कृष्ण के भक्त मोरध्वज के नाम पर खुलेगा थाना

नजीबाबाद और कोटद्वार के बीच कभी राजा मोरध्वज का किला हुआ करता था। जिसके अवशेष आज भी मिलते हैं। इसी इलाके में मोरध्वज के नाम पर थाना बनने जा रहा है...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 23 May 2021 04:02 PM
share Share

नजीबाबाद और कोटद्वार के बीच कभी राजा मोरध्वज का किला हुआ करता था। जिसके अवशेष आज भी मिलते हैं। इसी इलाके में मोरध्वज के नाम पर थाना बनने जा रहा है जोकि जिले का 25 वा थाना होगा। इसके लिए जमीन का आवंटन हो चुका है।

रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने समीपुर गांव के पास जमीन का मौका मुआयना किया। डेढ़ एकड़ सरकारी जमीन के आवंटन को लेकर राजस्व विभाग के कर्मी भी मौजूद रहे। देसी जमीन पर जिले का 25 वा थाना बनने जा रहा है। जिसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है।

इस नए थाने को भगवान श्री कृष्ण के भक्त राजा मोरध्वज को समर्पित किया जाएगा यानी थाने का नाम होगा, मोरध्वज थाना। बताते चलें कि नजीबाबाद कोटद्वार के बीच मथुरापुर मोड़ गांव में आज भी राजा मोरध्वज के किले की अवशेष जमीन की खुदाई में मिलते रहते हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि थाना मोरध्वज की सीमा पूर्वी गंग नहर से लेकर कोटद्वार तक रहेगी इस नए थाने में नगीना देहात थाना क्षेत्र के 15 गांव समेत नजीबाबाद और मंडावली का इलाका भी शामिल किया जाएगा। समयपुर नहर से लेकर कोटद्वार तक इस नए थाने का कार्यक्षेत्र रहेगा। आबादी और भौगोलिक परिस्थितियों के लिए से यहां थाना बनाने की ज़रूरत काफी समय से समझी जा रही थी। अब थाने की इस परिकल्पना को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। यह जिले का 25 वा थाना होगा। एसपी ने प्रस्तावित जमीन का मौका मुआयना करने के साथ-साथ दुष्यंत कुमार पुलिस चौकी के निर्माण का भी जायजा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें