Police Seize 181 370 kg Ganja in Raids One Arrested in Kotwali City एक कुंतल 83 किलो अवैध गांजा सहित एक गिरफ्तार, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPolice Seize 181 370 kg Ganja in Raids One Arrested in Kotwali City

एक कुंतल 83 किलो अवैध गांजा सहित एक गिरफ्तार

Bijnor News - कोतवाली शहर पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर 13 कट्टों में भरा 181.370 किग्रा गांजा बरामद किया। हर्ष वर्मा को गिरफ्तार किया गया जबकि उसका साथी केशव दूबे मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 19 May 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
एक कुंतल 83 किलो अवैध गांजा सहित एक गिरफ्तार

कोतवाली शहर पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर प्लास्टिक के 13 कट्टों में भरा हुआ 181.370 किग्रा गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया है। कोतवाली शहर पुलिस ने सीओ सिटी राकेश वशिष्ठ व कोतवाल उदयप्रताप के नेतृत्व में झालू रोड पर साजन सिनेमा के समीप एक मकान में छापा मारा। मौके से प्लास्टिक के 13 कट्टों में कुल 181.370 किग्रा गांजा बरामद किया। पुलिस ने मौके से एक कट्टे मे पैक खाली पन्नी, एक प्लास्टिक के डब्बे मे इलेक्ट्रानिक कांटा मय स्टैप्लर, एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने मौके से हर्ष वर्मा पुत्र संजय वर्मा निवासी मौहल्ला चाहशीरी कोतवाली शहर को गिरफ्तार किया है।

इस दौरान पकड़े गए आरोपी का साथी चांदपुर रोड स्थित केडी बार का स्वामी केशव दूबे निवासी मोहल्ला खत्रीयान कोतवाली शहर मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। सीओ सिटी राकेश वशिष्ठ ने बताया कि फरार आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।