तैयारी: नए साल पर जोश में होश खोने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस
Bijnor News - नए साल के जश्न के दौरान हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। आज 31 दिसंबर को, शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अशांति फैलाने वालों को जेल भेजने का...

नए साल के जोश में होश खोने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। आज 31 दिसंबर पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर हुड़दंगियों से निपटने की पुलिस ने पूरी तैयारी की है। न्यू इयर इव पर शराब पीकर बेवजह उत्पात मचाने वाले लोगों के साथ सख्ती से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है। उत्पात/हुडदंग करने एवं अशांति फैलाने वाले को सीधे जेल भेजने की तैयारी चल रही है। न्यू ईयर पार्टी के नाम पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों को होश में लाने के लिए अलग-अलग पुलिस की मोबाइल टीमें लगाई गई हैं। न्यू इयर पार्टी में किसी भी तरह की अश्लीलता की भी कोई इजाजत नहीं होगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को चेक कर उनका भी चालान किया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक उदयप्रताप ने नए साल पर हुड़दंगियों पर विशेष निगरानी रखने की पुष्टि करते हुए लोगों से अपील की, कि नववर्ष को शालीनता से मनाते हुए एक दूसरे को बधाई दें। दायरे में रहकर पार्टी भी करें, लेकिन सीमाएं लांघने की कोशिश कोई न करे।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।