Police File Report Against Doctor After Patient Dies Due to Alleged Negligence in Bijnor अधेड़ की मौत मामले में चिकित्सक पर रिपोर्ट दर्ज , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPolice File Report Against Doctor After Patient Dies Due to Alleged Negligence in Bijnor

अधेड़ की मौत मामले में चिकित्सक पर रिपोर्ट दर्ज

Bijnor News - बिजनौर में एक अधेड़ की मौत के मामले में पुलिस ने चिकित्सक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि चिकित्सक ने लापरवाही से इलाज किया, जिसके कारण उसके पिता की मौत हुई। मरीज को हल्का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 29 Dec 2024 11:11 PM
share Share
Follow Us on
अधेड़ की मौत मामले में चिकित्सक पर रिपोर्ट दर्ज

बिजनौर। उपचार के दौरान अधेड़ की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर चिकित्सक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कासमपुरगढ़ी निवासी अनिल कुमार द्वारा पुलिस को तहरीर सौंपकर चिकित्सक की लापरवाही के चलते पिता की मौत का हवाला देकर कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस द्वारा पीड़ित की तहरीर पर दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि शनिवार को उसके पिता नन्हे सिंह को बुखार आ गया। अपराह्न करीब दो बजे गांव स्थित एनजेएस मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में दिखाने गया था। चिकित्सक ने उन्हें देखकर बताया कि हल्का बुखार है घबराने की कोई बात नहीं है तथा उनके हाथ और कूल्हे पर दो इंजेक्शन लगाए। कुछ ही देर बाद उन्हें साँस लेने में दिक्कत होने लगी। इस दौरान उन्हें एक उल्टी हुई और उनका शरीर ठंडा होने लगा। उल्टी होने का हवाला दिए जाने के बावजूद चिकित्सक द्वारा कहा गया कि घबराने की बात नहीं है तथा कुछ देर में ठीक हो जाएंगे। लेकिन उल्टी होने के बाद पांच मिनट में ही उनकी मौत हो गई। पीड़ित अनिल कुमार द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए चिकित्सक को अपने पिता की मौत जिम्मेदार ठहराया गया है। पुलिस द्वारा पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की बात कही गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।