ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरछात्र-छात्राओं ने किया वेबीनार में प्रतिभाग

छात्र-छात्राओं ने किया वेबीनार में प्रतिभाग

एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टड्ीज, में डाटाबेस मैनेजमेंन्ट सिस्टम एण्ड फाइल आर्गेनाईजेशन विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार का शुभारम्भ...

छात्र-छात्राओं ने किया वेबीनार में प्रतिभाग
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरSat, 05 Dec 2020 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टड्ीज, में डाटाबेस मैनेजमेंन्ट सिस्टम एण्ड फाइल आर्गेनाईजेशन विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार का शुभारम्भ प्राचार्य डा. संदीप मित्तल व बीसीए के विभागाध्यक्ष डा. संजीव तायल एवं प्रवक्ता नवनीत सिंह चौहान के द्वारा किया गया। वेबीनार में बीसीए के अधिकतर छात्र-छात्राओं ने जूम ऐप के माध्यम से जूडकर ऑनलाइन प्रतिभाग किया।

शुक्रवार को प्राचार्य डा. संदीप मित्तल ने बताया कि आज के चुनौती पूर्ण औद्योगिक वातावरण में कम्प्यूटर प्रौद्योगिकी का किस प्रकार से इस्तेमाल करें जिससे की हमारी निजी जानकारी सार्वजनिक ना हो सकें तथा इसके विभिन्न प्रकार के उपयोग जो आम आदमी को ज्ञात हो कि कम्प्यूटर प्रौद्योगिकी के द्वारा विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर व ऐप बनाने मे इस्तेमाल हो, जिसमे माई सिक्वल, सिक्यूल सर्वर, डीबीएमएस को यूज करने के प्रमुख डाटा है। इस क्रम मे यह सभी विभिन्न प्रकार के ऐप का डाटा स्टोर करने तथा डाटा को ट्रान्सफर तथा विभिन्न प्रकार से दिखाने के काम आता है। इस दौरान पर वैभव वत्स, रोबिन गर्ग, चॉदना दीक्षित, प्रतीक गर्ग, मोहित गोयल, श्वेता, राहुल शर्मा, रोबिन मलिक, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चौधरी, शशांक भारद्वाज, उमेश मलिक व सतीश आदि शिक्षकगण व स्टॉफ नें ऑनलाइन उपस्थिति रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें