डग्गामार वाहनों पर चला पुलिस का चाबुक
Bijnor News - पुलिस ने कृष्णा टाकीज चौराहे के निकट अवैध टैक्सी स्टैंड से कई वाहनों को पकड़कर मंडी समिति में खड़ा कर दिया। इस कार्रवाई से अवैध टैक्सी संचालकों में हड़कंप मच गया। नगर में कई स्थानों पर डग्गामार वाहनों...

पुलिस ने कृष्णा टाकीज चौराहे के निकट अवैध टैक्सी स्टैंड से कुछ वाहनों को पकड़ कर कार्रवाई करते हुये उन्हें मंडी समिति में खड़ा करावा दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध टैक्सी संचालकों में हड़कंप मच गया। गुरुवार को पुलिस ने नजीबाबाद हरिद्वार रोड पर स्थित कृष्णा टाकीज चौराहे के निकट खड़े वाहनों को पकड़ कर उन पर कार्रवाई करते हुए मंडी सीमित में खड़ा करा दिया। जिससे डग्गामार वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
आपको बताते चले कि नगर में कई स्थानों पर डग्गामार वाहनों ने अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड बना रखे है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगो के शिकायत करने पर नजीबाबाद पुलिस नगर अंदर किसी भी अवैध टैक्सी स्टैंड के संचालित होने से साफ इंकार कर देती है। जबकि लोगों का कहना है कि नगर में कृष्णा टाकिज चौराहे, माल गोदाम तिराहे, नगीना बुंदकी मार्ग स्थित थम्सअप फैक्ट्री के सामने डग्गामार वाहन स्वामियों द्वारा अवैध टैक्सी स्टैंड संचालित कर रखे है। पुलिस के द्वारा इन डग्गामार वाहनों पर कोई कार्रवाई नही की जाती है। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस निष्पक्षता से कार्रवाई करे तो लोगो को काफी हद तक जाम की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।