मांगों को लेकर फार्मेसिस्टों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार रखा
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना क्षेत्र के सभी फार्मासिस्टों ने अभय कुमार कोषाध्यक्ष डीपीए बिजनौर के नेतृत्व में...

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना क्षेत्र के सभी फार्मासिस्टों ने अभय कुमार कोषाध्यक्ष डीपीए बिजनौर के नेतृत्व में सुबह दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया।
सोमवार को डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना पर क्षेत्र के सभी फार्मासिस्ट ने अभय कुमार कोषाध्यक्ष डीपीए बिजनौर के संचालन व सुंदर सिंह चीफ फार्मासिस्ट सीएचसी नगीना की अध्यक्षता में फार्मासिस्टों की मांगों के समर्थन में सुबह दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया। आज भी फार्मासिस्टों का सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र नगीना पर अपनी 20 सूत्रीय मांगों के समर्थन में दो घंटे का कार्य बहिष्कार जारी रहा। कार्य बहिष्कार में सुंदर सिंह सीएचसी नगीना, अभय कुमार सीएचसी नगीना, भारत भूषण पीएचसी इस्लामाबाद, रोहिताश पीएचसी कोतवाली देहात, जयेंद्र पीएचसी बढ़ापुर्, अनुज कुमार पीएचसी कोटकादार, अनमोल नगीना आदि शामिल रहे।
