ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौर10 दिन के सर्वे में चिन्हित हुए 2801 लक्षण वाले लोग

10 दिन के सर्वे में चिन्हित हुए 2801 लक्षण वाले लोग

6 लाख 86 हजार 152 घरों का सर्वे किया गया, इनमें 2167 बुखार के रोगी मिले ख 86 हजार 152 घरों का सर्वे किया गया, इनमें 2167 बुखार के रोगी मिले ...

10 दिन के सर्वे में चिन्हित हुए 2801 लक्षण वाले लोग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिजनौरThu, 16 Sep 2021 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

7 से 16 सितंबर तक जिले में चले हाउस टू हाउस सर्वे में 2801 लक्षण वाले लोग मिले हैं। इनमें 2167 बुखार के रोगी शामिल हैं। गुरूवार को इस अभियान का समापन हो गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार गोयल ने बताया, कि 7 सितंबर से शुरू हुए सर्वे में 10 दिन के भीतर 12389 टीमों ने 6 लाख 86 हजार 152 घरों का सर्वे किया। 2801 लक्षण वाले रोगी मिले हैं। इनमें 2167 बुखार के रोगी चिन्हित हुए हैं। कम अवधि की खांसी जुकाम वाले 445 लोग मिले हैं, जबकि दो सप्ताह से अधिक की खांसी वाले 80 रोगी मिले। खांसी के साथ बलगम में खून आने वाले 44 संदिग्ध क्षय रोगी भी पाए गए हैं।

वजन कम होने वाले 21 तथा सांस लेने में परेशानी वाले भी 24 लोग चिन्हित हुए हैं। मलेरिया के लक्षण वाले 37, बुखार के साथ पेट दर्द वाले 33 रोगी तथा बुखार के साथ उल्टी आने वाले 5 रोगी मिले हैं। डेंगू के लक्षण वाला अभी तक कोई रोगी नहीं मिला है। कोविड का भी जांचोपरांत कोई रोगी नहीं मिला है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े