ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरदहशत: बाघिन की लगातार चहलकदमी वनकर्मियों की सरदर्द बनी

दहशत: बाघिन की लगातार चहलकदमी वनकर्मियों की सरदर्द बनी

कालागढ। सड़क किनारे स्थित मंदिरों के ईर्दगिर्द लगातार बाघिन की चहलकदमी से राहगीर भयभीत हैं। बाघिन की लगातार चहल कदमी वनकर्मियों की सरदर्द बनी हुई...

दहशत: बाघिन की लगातार चहलकदमी वनकर्मियों की सरदर्द बनी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिजनौरFri, 11 Nov 2022 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

कालागढ। सड़क किनारे स्थित मंदिरों के ईर्दगिर्द लगातार बाघिन की चहलकदमी से राहगीर भयभीत हैं। बाघिन की लगातार चहल कदमी वनकर्मियों की सरदर्द बनी हुई है। वहीं विभागीय अधिकारियों द्वारा शावकों सहित बाघिन की मौजूदगी की पुष्टि की जा रही है।

गुरूवार को राहगीरों पर बाघ ने नहीं बल्कि बाघिन ने झपट्टा मारकर हमले का प्रयास किया था। यह बात वन क्षेत्राधिकारी आरके भट्ट ने कही है। घटना के बाद हमलावर बाघिन को शावकों सहित केन्द्रीय कालोनी स्थित संत रविदास तथा हनुमान मन्दिर के बीच लगातार चहलकदमी करते देखा जा रहा है। बाघिन गुरूवार अपराहन साढ़े चार बजे से रात 1 बजे तक शावकों सहित सड़क के दोनों ओर चक्कर लगाती रही। घटना के बाद वनकर्मियों सहित मौके पर पुलिसबल तैनात कर दिया गया। सरकारी वाहनों के अलावा दुपहिया वाहन तथा कार के आवागमन में ढिलाई बरती जा रही है। एहतियात के तौर पर शुक्रवार सुबह 5 से 8 बजे तक मार्निंग वाक पर रोक लगाई गई थी। पैदल आवाजाही वाले राहगीरों को सतर्क किया जा रहा है। अनेक लोगों का कहना है कि बीते कई दिन से सुरक्षा बैरियर के समीप हनुमान मंदिर तथा वाल्मीकि ब्रहमालय के बीच बाघ को अक्सर घूमते हुए देखा जा रहा है। लगातार बाघ की मौजूदगी के चलते लोगों को हमले का डर सता रहा है। वहीं कालागढ़ के रेंजर आरके भट्ट का कहना है कि मंदिरों पर आवागमन बंद होने से वन्य जीव जंगलों से बाहर आ रहे है। इसके अलावा मौसम के साथ ही वन्यजीवों के व्यवहार तथा विचरण क्षेत्रों में बदलाव हो रहा है। उन्होंने वन्यजीवों से दूरी बनाकर रहने की हिदायत देते हुए गश्ती दलों को मौके तैनात किए जाने की बात कही है। दूसरी ओर थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत का कहना है कि हनुमान मंदिर के आसपास बाघिन की मौजूदगी का हवाला देते हुये किसी भी तरह की अनहोनी से बचाव के लिये लोगों से अकेले अथवा अंधेरे के समय सडक पर न घूमने तथा बाल्मीकी मंदिर से हनुमान मंदिर तक सडक से गुजरने के दौरान चौकन्ना रहने सम्बंधी एनाउंस कर पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

बाघ की मौजूदगी से ग्रामीण भयभीत

अफजलगढ़। रामगंगा नदी के किनारे स्थित आबादी के इर्द गिर्द बाघ मौजदूगी से ग्रामीण हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग के आला अधिकारियों से बाघ चहलकदमी पर अंकुश लागाने की मांग की है। अफजलगढ विकास खण्ड की इस्लामनगर ग्राम पंचायत से सटे कुआखेड़ा के आसपास लगातार बाघ की मौजूदगी से ग्रामीण खासे भयभीत हैं। बाघ द्वारा हमला किये जाने की आशंका के चलते ग्रामीण खेतों पर काम करने नहीं जा रहे हैं। वहीं ग्रामीण रोजमर्रा के सामान की खरीदारी के लिए कालागढ़ स्थित बाजार तक जाने से परहेज कर रहे हैं। श्याम सिंह, अमरीक सिंह, पाला सिंह, जोगेन्द्र सिंह तथा सतपाल सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई दिन से बाघ लगातार गांव के आसपास देखा जा रहा है।

बैठक आयेजित कर लोगों को जागरूक किया

कालागढ़। अचानक बाघिन की सक्रियता से परेशान कार्बेट प्रशासन तथा स्वयंसेवी संगठन द्वारा बैठक आयोजित कर लोगों को वन्यजीवों से बचाव के लिये जागरूक किया। शुक्रवार को शाम संजय नगर में कार्बेट टाईगर रिजर्व तथा स्वयंसेवी संगठन वाइल्डलाइफ वैलफेयर फाउण्डेशन द्वारा संयुक्त रूप से बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुये वक्ताओं ने गुरूवार को बाघिन द्वारा हमले के प्रयास की घटना पर प्रकाश डालते हुये कहा कि शावकों को लेकर बाघिन सुरक्षित स्थान की तलाश के लिये इधर-उधर घूम रही है। लोगों के आवागमन से विचलित होकर बाघिन गुस्साई हुई है तथा हमलावर रूख अख्तियार कर रही है। वक्ताओं ने आवागमन के दौरान लोगों को बेहद सतर्कता बरतने, अकेले तथा अनावश्यक रूप से सडकों पर न घूमने सहित सूर्यास्त से पहले तथा सूर्यास्त के बाद घर से टार्च लेकर निकलने की हिदायत दी। शंकर सिंघल की अध्यक्षता तथा आरओ आरके भटट के संचालन में आयोजित बैठक को इनके अलावा दीपक मैंदोला तथा योगेश कुमार सहित अनेक लोगों ने सम्बोधित किया।

कोट

तीन शावकों के साथ बाघिन को रविदास मंदिर तथा हनुमान मंदिर के आसपास लगातार घूमते हुये देखा जा रहा है। घटना स्थल के ईर्दगिर्द कैमरा ट्रैप लगाये जायेंगे तथा ड्रोन कैमरों से बाघिन की निगरानी की जायेगी। बाघिन की मौजूदगी वाले स्थान पर वनकर्मियों को तैनात किया गया है। लोगों को सूर्यास्त से पहले तथा सूर्यास्त के बाद केन्द्रीय कालोनी से हनुमान मंदिर के बीच बाक न करने की हिदायत दी जा रही है। लोगों को वन्यजीवों से दूरी बनाये रखने के लिये जागरूक किया जायेगा।

-- आरके भट्ट, वन क्षेत्राधिकारी

कार्बेट टाईगर रिजर्व, कालागढ़

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें