Online Fraud Man Loses 1 8 Lakh After Clicking Link for Doctor Search साइबर ठगी: डाक्टर को ऑनलाइन तलाश तो खाते से उड़ गए पौने दो लाख , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsOnline Fraud Man Loses 1 8 Lakh After Clicking Link for Doctor Search

साइबर ठगी: डाक्टर को ऑनलाइन तलाश तो खाते से उड़ गए पौने दो लाख

Bijnor News - ग्राम जसमौरा के अनवार उल हक ने डाक्टर खोजने के लिए ऑनलाइन सर्च किया। एक लिंक पर क्लिक करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया और खाते से 1 लाख 80 हजार 800 रुपये उड़ा लिए गए। पीड़ित ने तुरंत पुलिस में शिकायत की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 26 Dec 2024 10:51 PM
share Share
Follow Us on
साइबर ठगी: डाक्टर को ऑनलाइन तलाश तो खाते से उड़ गए पौने दो लाख

ऑपरेशन कराने के लिए चिकित्सक को ऑनलाइन सर्च कर लिंक पर क्लिक करते ही खाते से एक लाख अस्सी हजार आठ सौ रुपए साफ हो गए। मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। ग्राम जसमौरा निवासी अनवार उल हक का स्वास्थ्य खराब चल रहा था, जिसके लिए अनवार ने बिजनौर के डाक्टरों को ऑनलाइन सर्च करना शुरू किया। बताया जाता है कि गूगल पर नज़दीकी डाक्टर के लिए सर्च करने पर उसने एक लिंक पर क्लिक किया। लिंक खुलने पर उससे ज़रूरी जानकारी मांगी गई, अनवार देते चले गए। बताया कि जानकारी देने के बाद एक और लिंक आया, जिसपर उनके द्वारा क्लिक करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया और उसके खाते से 1 लाख 80 हज़ार 800 रुपये की धनराशि निकाल ली गई।

ऑनलाइन ठगी का एहसास होते ही पीड़ित ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। साथ ही हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत दर्ज कराते हुए पैसे वापस दिलाने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह सोलंकी ने बताया मामला ऑनलाइन फ्रॉड का है, जिसके लिए उनकी शिकायत को साइबर फ्रॉड सेल को भेज दिया गया है। उन्होंने अनजाने लिंक पर क्लिक न करने का आह्वान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।