Ongoing Protests at DFO Offices Farmers Demand Action Against Leopard Issues डीएफओ कार्यालय में पशु बांधकर होगा प्रदर्शन , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsOngoing Protests at DFO Offices Farmers Demand Action Against Leopard Issues

डीएफओ कार्यालय में पशु बांधकर होगा प्रदर्शन

Bijnor News - भाकियू अराजनैतिक का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने बताया कि 15 सितंबर को वन विभाग के अधिकारियों को कार्यालय में नहीं बैठने दिया जाएगा। प्रदर्शन में पशुओं के साथ नजीबाबाद और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 14 Sep 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
डीएफओ कार्यालय में पशु बांधकर होगा प्रदर्शन

चौथे दिन भी डीएफओ कार्यालय नजीबाबाद और बिजनौर दोनों जगह भाकियू अराजनैतिक का धरना जारी रहा। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने बताया कि धरने पर संगठन की जिला कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया कि सोमवार 15 सितंबर को एसी कमरों में बैठने वाले वन विभाग के अधिकारियों को ऑफिस में नहीं बैठने दिया जाएगा। नजीबाबाद और बिजनौर डीएफओ कार्यालय में पशु बांधकर प्रदर्शन किया जाएगा। शनिवार को डीएफओ कार्यालय पर आयोजित धरने पर जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने कहा कि संगठन की मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि 15 सितम्बर को वन विभाग के अधिकारियों को उनके कार्यालय में नहीं बैठने दिया जाएगा।

साथ ही नजीबाबाद व बिजनौर दोनों डीएफओ कार्यालय पर पशुओं के साथ प्रदर्शन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने कहा कि और यदि वन विभाग के अधिकारी जागते नहीं है और गुलदार की समस्या से निजात नहीं दिलवाते हैं तो पशुओं के साथ यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा और जल्द ही एक तारीख निश्चित कर एक बड़ी महापंचायत वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को जगाने के लिए की जाएगी। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने कहा कि चार दिन से लगातार धरना प्रदर्शन जारी है लेकिन गुलदार की समस्या से मुक्ति दिलाने वन संपदा को बचाने माफियाओं से वन विभाग की जमीन खाली कराए जाने जंगली जानवरों से बर्बाद हुई किसानों की फसलों के मुआवजा जैसे किसी भी सवाल का जवाब वन विभाग के अधिकारियों के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि डीएफओ के अंदर कोई संवेदनाएं नहीं है। नजीबाबाद डिविजन के तीन रेंजर छुट्टी पर भेज दिए गए हैं जबकि बिजनौर में वन विभाग के कर्मचारियों की पहले से ही कमी चल रही है। किसी भी पिंजरे में गुलदार का भोजन रखकर इसकी मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है। वर्तमान हालात में वन विभाग की उदासीनता को देखते हुए आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया है। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने कहा कि जनपद के अंदर गुलदार मुक्ति के लिए कहीं पर भी कोई जागरूकता अभियान नहीं चलाया जा रहा है । सभी कार्यकर्ता नजीबाबाद और बिजनौर डीएफओ कार्यालय में पशु बांधेंगे। डीएफओ कार्यालय पर चल रहे धरने पर जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही, राकेश प्रधान, अतुल बालियान, गौरव कुमार जंघाला, समरपाल सिंह, तेजवीर सिंह ,सुरेंद्र सिंह ,वीर सिंह , लोकेंद्र सिंह ,उत्तम सिंह, राकेश प्रधान, नीतू कुमार, महल सिंह, कुलवीर सिंह, उदयवीर सिंह, दुष्यंत राणा, अजय कुमार चौहान, लोकेंद्र सिंह ,मुकुल त्यागी, शुभम, संजीव कुमार, डैनी ,देव आनंद आदि मौजूद रहे। -----------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।