नांगल में हुआ एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
- नांगल ने शहजादपुर और खानपुर ने नांगल को दी मातनांगल आरबीएस इंटर कॉलेज खेल मैदान में एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें बिजनौर...

नांगल आरबीएस इंटर कॉलेज खेल मैदान में एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें बिजनौर ने किरतपुर को हराकर फाइनल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
टूर्नामेंट का शुभारंभ नांगल जीतपुर खानपुर सहकारी समिति सभापति गर्विन चौधरी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर यहां मौजूद टूर्नामेंट आयोजकों और सहयोगियों सुरेंद्र सैनी, प्रकाश सैनी, दिनेश कुमार, कुलदीप राजपूत, उमेश कुमार, अशोक कुमार, निरंकार सिंह आदि द्वारा खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि का परिचय कराते हुए नांगल शहजादपुर मदरसा टीमों के बीच उद्घाटन मैच शुरू कराया। जिसमें नांगल ने शहजादपुर को 2-1 से हराकर उद्घाटन मैच पर कब्जा जमाया। सेमीफाइनल में किरतपुर ने खानपुर और बिजनौर ने खानपुर ए को हराकर फाइनल में जगह बनाई। जिसमें बिजनौर ने किरतपुर को 2-1 से हराकर फाइनल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
रेफरी रोहित कुमार और रुपेश कुमार नेहा कमान संभाली। टूर्नामेंट समाप्ति पर फाइनल ट्रॉफी विजेता टीम के कप्तान मोहित कुमार और उपविजेता किरतपुर टीम के कप्तान आदिल को आयोजकों की ओर से पुरस्कृत किया गया।
