कोरोना पजेटिव रोगियों के घरों के आसपास तीन रास्तों पर कराई बेरिकेटिंग
गांव धारुपुर में विगत दस दिनों में करीब एक दर्जन मौत व आठ कोरोना पजेटिव के होम कोरेन्टीन होने से ग्रमीण भयभीत...
गांव धारुपुर में विगत दस दिनों में करीब एक दर्जन मौत व आठ कोरोना पजेटिव के होम कोरेन्टीन होने से ग्रमीण भयभीत है।
उपजिलाधिकारी चांदपुर कुंवर वीरेंद्र मौर्य व तहसीलदार सुनील कुमार कोरोना पजेटिव रोगियों के घरों के आसपास तीन रास्तों पर बेरिकेटिंग कराई। उन्होंने ग्रामीणों से नियमित मास्क पहनने व सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने की अपील की। उन्होंने आशा ,आंगनबाड़ी से डोर टू डोर सर्वेक्षण कर बुखार खांसी से पीड़ित की रिपार्ट कर जांच कराने को कहा।
उपजिलाधिकारी ने गांव में प्रधान द्वारा सप्ताह में दो बार सेनेटाइजर का छिड़काव कराने के साथ ही गांव में सेनेटाइजर स्प्रे होता देख प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सागर सिंह , लेखपाल अंकित कुमार व गांव की आंगनवाड़ी , आशा तथा संगिनी भी थी।
