अब पीएचसी पर भी तैयार रखे जाएंगे कोविड मरीजों के लिए 6 बेड
कोविड से लड़ाई में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने पर सरकार का पूरा ध्यान है। इसी कड़ी में अब पीएचसी स्तर पर बेड बढ़ाने के निर्देश आए...

कोविड से लड़ाई में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने पर सरकार का पूरा ध्यान है। इसी कड़ी में अब पीएचसी स्तर पर बेड बढ़ाने के निर्देश आए हैं। नजदीक हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए मंजूर 6 बेड अब पीएचसी पर बनाए जाएंगे। यह योजना पूरे प्रदेश में लागू होगी।
रविवार को शासन स्तर से बिजनौर समेत सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस सम्बंध में निर्देश दिए गए। कहा गया, कि 100 बेड से कम वाले जिला अस्पतालों में पीकू के लिए 32 बेड और 100 से अधिक वाले मेडिकल कालेज/जिला अस्पतालों में 42 बेड की व्यवस्था की जा चुकी है। सीएचसी स्तर पर भी पीकू वार्ड बने हैं। अब पीएचसी स्तर पर अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जानी है। इसमें निर्देश दिए गए, कि जो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए 6 बेड मंजूर किए गए हैं, उन्हें नजदीकी पीएचसी पर उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पीएचसी क्षेत्र के लोगों को अधिक लाभ मिल सकेगा।
वर्चुअल मीटिंग में पीएचसी स्तर पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के 6 बेड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। आगे जैसे निर्देश मिलेंगे, उसके अनुरूप कार्य होगा।
डा. पीआर नायर, एसीएमओ/नोडल अफसर कोरोना
