ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 54 मतों से पास

ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 54 मतों से पास

हाईकोर्ट के आदेश के बाद ब्लाक प्रमुख अनिल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 54 मत पड़े।जबकि एक मत अमान्य पाया...

ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 54 मतों से पास
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरThu, 06 Feb 2020 09:49 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईकोर्ट के आदेश के बाद ब्लाक प्रमुख अनिल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 54 मत पड़े।जबकि एक मत अमान्य पाया गया। इस हालांकि संबंधित प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित रिट संख्या 2155/2020 मे पारित आदेशों के अधीन रहेंगी। ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर महीनों से विवाद चला आ रहा है।

मामले को लेकर दोनों पक्ष हाईकोर्ट तक पहुंच गए है। जिला प्रशासन को शपथ पत्र देने पर भी अविश्वास की डेट न देने पर विपक्षी हाईकोर्ट की शरण में गए। इस पर हाईकोर्ट के आदेश पर डीएम ने 28 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए, लेकिन इसके खिलाफ ब्लाक प्रमुख अनिल ने भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इस पर हाईकोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने पर आगामी आदेशों तक गिनती पर रोक लगाने के आदेश दिए। इस पर प्रशासन ने अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग तो करा दी लेकिन मतगणना नहीं कराई। इस पर विपक्षी फिर से हाईकोर्ट में गए और हाईकोर्ट ने डीएम बिजनौर को आदेशित कर गुरुवार में वीडियोग्राफी मे गिनती कराकर सायं 4 बजे तक कार्रवाई से अवगत कराने आदेश दिये। आदेश मिलते ही जिला प्रशासन ने आनन फानन में किरतपुर ब्लाक कार्यालय में एसडीएम संगीता की मौजूदगी में लगभग ढाई बजे गिनती का कार्य आरंभ हुआ। गिनती के बाद एसडीएम संगीता ने घोषणा की कि कुल पड़े 55 मतों से 54 ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मत दिये। डीपीआरओ सतीश कुमार, बीडीओ अम्बरीष कुमार, एडीओ राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें