ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरनईमुल को विरासत में मिली राजनीति

नईमुल को विरासत में मिली राजनीति

2018 नूरपुर विस उपचुनाव2018 नूरपुर विस उपचुनाव कुल पड़े वैध मत: 1,87,871 नईमुल हसन सपा (विजयी): 94,875 अवनीश सिंह उर्फ अवनी...

नईमुल को विरासत में मिली राजनीति
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरThu, 31 May 2018 10:17 PM
ऐप पर पढ़ें

नईमुल हसन छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े रहे हैं। वह 1992 में नई दिल्ली स्थित जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे। नईमुल हसन के चाचा मसूदुल हसन स्योहारा के एक बार चेयरमैन रहे हैं।

नईमुल हसन की पत्नी तरन्नुम मलिक भी स्योहारा की चेयरपर्सन रहीं हैं। नईमुल सछास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष रहे। 2012 में सपा की सरकार बनने पर उनको अध्यक्ष, न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड, श्रम विभाग बनाकर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया। 2017 में उनको सपा ने नूरपुर से विस चुनाव में उतारा। लेकिन, वह लोकेंद्र चौहान के 79,172 मतों के मुकाबले 66,436 वोट पाकर दूसरे स्थान पर ही रह गए थे।

2018 नूरपुर विस उपचुनाव

कुल पड़े वैध मत: 1,87,871नईमुल हसन सपा (विजयी): 94,875अवनीश सिंह उर्फ अवनी (पराजित): 89,213वोटो का अंतर: 5,6622017 में नूरपुर की स्थितिउम्मीदवार पार्टी मिले मतलोकेन्द्र सिंह भाजपा 79172नईमुलहसन सपा 66436गौहर इक़बाल बसपा 45902विजयपाल सिंह महानदल 5338योगेश त्यागी रालोद 2172महबूब पीस पार्टी 811अमित कुमार सिंह निर्दलीय 753हरस्वरूप निर्दलीय 482दिनेश कुमार निर्दलीय 376राजपाल असपा 308रवेन्द्र कुमार निर्दलीय 243नोटा 1115--------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें