विद्यालय में हुई एनसीसी कैडेट्स की भर्ती, कैडेट्स का हुआ चयन
Bijnor News - बिजनौर के चांदपुर नगर स्थित हिंदू इंटर कॉलेज में एनसीसी जूनियर डिवीजन के लिए कैडेट्स का चयन किया गया। इस प्रक्रिया के तहत छात्रों की शारीरिक, मानसिक और लिखित परीक्षा ली गई। एनसीसी के उद्देश्य और...

बिजनौर। चांदपुर नगर में स्थित हिंदू इंटर कॉलेज में शुक्रवार को एनसीसी 30 यूपी बटालियन बिजनौर के सीओ मेजर अमित कुमार मिश्रा के निर्देश पर विद्यालय में एनसीसी जूनियर डिवीजन हेतु कैडेट्स का चयन किया गया। भर्ती प्रक्रिया को एनसीसी ऑफिस बिजनौर के नायब सूबेदार राजविंदर सिंह, हवलदार मनोज कुमार एवं मुकेश कुमार द्वारा छात्रों की शारीरिक, मानसिक एवं लिखित परीक्षा उपरांत पूर्ण किया गया। इस अवसर पर नायब सूबेदार राजविंदर सिंह ने छात्रों को एनसीसी के उद्देश्य, कैडेट्स के कर्तव्य एवं सेना में उनकी भूमिका के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय में एनसीसी यूनिट, जूनियर डिवीजन, हेतु छात्रों का चयन वैकेंसी अनुसार, एनसीसी कैडेट्स के रूप में किया गया है। उन्होंने कहा कि एकता और अनुशासन की प्रतीक नेशनल कैडेट कोर का शुभारंभ आज कक्षा नो एवं कक्षा दस में अध्यनरत छात्रों हेतु किया गया है। इस अवसर पर एनसीसी यूनिट की एएनओ अंजू आर्य, डॉक्टर महेंद्र सिंह त्यागी, नरपाल सिंह, अनिल कुमार, मदनपाल सिंह एवं अनुपम सचदेव उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।