Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsNavneet Kaur RR Morarka Public School Alumna Becomes Lieutenant in Indian Army

नवनीत कौर बनीं लेफ्टिनेंट, स्कूल में हुआ सम्मान

Bijnor News - आरआर मोरारका पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा नवनीत कौर ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। नवनीत ने चितकारा यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और एनसीसी एयर विंग कैडेट रही। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 14 Sep 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
नवनीत कौर बनीं लेफ्टिनेंट, स्कूल में हुआ सम्मान

आरआर मोरारका पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा नवनीत कौर ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय में आयोजित विशेष समारोह में नवनीत कौर का भव्य स्वागत किया गया। शनिवार को लेफ्टिनेंट नवनीत कौर माता-पिता एवं दादा जी बग्गा सिंह सेवानिवृत्त हवलदार, भारतीय सेना के साथ आरआर मोरारका पब्लिक स्कूल में पहुँचीं। विद्यालय के शौर्य प्रताप सिंह हेड बॉय एवं खुशबू डोड़वाल हेड गर्ल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। ब्रह्मनवाला गाँव की नवनीत कौर स्कूल 2020 बैच की हेड गर्ल रह चुकी हैं। नवनीत ने आगे की पढ़ाई चितकारा यूनिवर्सिटी से की और वहाँ एनसीसी एयर विंग कैडेट भी रहीं।

कॉलेज के चौथे वर्ष में उन्हें अमेरिकी कंपनी में 14 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर नौकरी मिली, लेकिन उन्होंने सेना में जाने का सपना नहीं छोड़ा। एसएसबी साक्षात्कार में उन्होंने प्रथम प्रयास में ही सम्पूर्ण भारत में आठवाँ स्थान प्राप्त किया। एक वर्ष का प्रशिक्षण ओटीए गया में पूरा करने के बाद उन्हें भारतीयसेना में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन प्राप्त हुआ। नवनीत कौर ने बच्चो को भारतीय सेना में चयन प्रक्रिया की जानकारी दी। प्रबंधक श्री सुदर्शन सिंह शेखावत एवं प्रधानाचार्या सुचित्रा मालवीय ने नवनीत कौर को स्मृति चिह्न प्रदान किया।