ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरपुजारी की हत्या खुलासे के बेहद करीब पहुंची नांगल पुलिस

पुजारी की हत्या खुलासे के बेहद करीब पहुंची नांगल पुलिस

पुजारी की हत्या के खुलासे के बेहद करीब नांगल पुलिस पहुंच चुकी है। मोबाइल फोन की खरीदारी और कॉल डिटेल से अहम सुराग मिलने के साथ ही पुलिस ने मामले...

पुजारी की हत्या खुलासे के बेहद करीब पहुंची नांगल पुलिस
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिजनौरMon, 13 Dec 2021 09:55 PM
ऐप पर पढ़ें

पुजारी की हत्या के खुलासे के बेहद करीब नांगल पुलिस पहुंच चुकी है। मोबाइल फोन की खरीदारी और कॉल डिटेल से अहम सुराग मिलने के साथ ही पुलिस ने मामले से पर्दा उठाने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए एसपी सिटी और सीओ नजीबाबाद ने नांगल थाने पहुंचकर घंटों वार्ता की।

अब तक जहां पुलिस नांगल के महाकाली मंदिर के पुजारी हत्याकांड मामले में मंदिर के सफाई करने वाले से लेकर अनेक कर्जदारों और सटोरियों सहित शराबियों की कुंडली खंगालने में जुटी थी। कई लोगों को पूछताछ हेतु थाने भी लाया गया था। अब पुलिस ने इस सब पर विराम लगा दिया है। पुजारी के एक नए फोन की खरीददारी और कॉल डिटेल से पुलिस को अहम सुराग हासिल हुए हैं। बताया जा रहा है कि हत्या से मात्र तीन-चार दिन पूर्व ही पुजारी को किसी ने एक नया मोबाइल फोन दिया था। जिसकी खरीद-फरोख्त से लेकर कॉल डिटेल तक की जानकारी पुलिस निकाल चुकी है। इसी फोन की खरीद-फरोख्त और लेनदेन और कॉल डिटेल के बीच सारे हत्याकांड का राज छुपा है। इसके लिए पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत पूछताछ करने के साथ ही काफी हद तक हत्याकांड खुलासे मे कामयाबी की बात कह रही है। इसके चलते ही एसपी सिटी प्रवीण रंजन, सीओ भरत कुमार और सीओ नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह ने नांगल थाने में सोमवार को घंटों उपरोक्त मामले में उपरोक्त व्यक्ति से पूछताछ की।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े